करोड़ों की संपति का मालिक निकला किराये पर रहने वाला इंस्पेक्टर
- एसीबी की छापामार कार्रवाई में मिले कई अहम दस्तावेज
- सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक के पास करोड़ों की सम्पदा
जयपुर/सिरोही. सिरोही में पोस्टेड परिवहन निरीक्षक करोड़ों की धन-सम्पति का मालिक है। यहां भले ही किराये के मकान में रहता हो, लेकिन उसके पास जयपुर समेत कई जगहों पर करोड़ों की जमीन है। जयपुर में शॉपिंग मॉल और कृषि भूमि भी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की छापामार कार्रवाई में यह सामने आया है। मामला सिरोही में तैनात परिवहन निरीक्षक सुरेंद्रसिंह चौहान से जुड़ा हुआ है। एसीबी को उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की सूचना मिली थी। इस पर सर्च अभियान चलाया गया। इसके तहत एसीबी टीम ने जयपुर व सिरोही में करीब छह ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया।
आवास पर नहीं मिला इंस्पेक्टर
सिरोही में शिवगंज हाईवे स्थित एक मकान को किराये पर लेा रखा है। इसमें यह अपने साथी दूसरे निरीक्षक के साथ रहता है। सर्च अभियान दौरान आरोपी निरीक्षक सुरेंद्रसिंह चौहान अपने सिरोही आवास पर नहीं मिला। सर्च कार्रवाई के दौरान एसीबी को नकद राशि एवं कई अहम दस्तावेज मिले हैं।
आय से अधिक संपतियां अर्जित की
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि मुख्यालय को एक गोपनीय शिकायत मिली। इसमें सूचना थी कि जिला परिवहन कार्यालय सिरोही में तैनात निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह चौहान ने वैध आय से अधिक सम्पतियां अर्जित की है, जो अपने व परिजनों के नाम से करवा रखी है। इनकी बाजार कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
कई अहम दस्तावेज मिले
बताया जा रहा है कि आरोपी निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह चौहान के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में पांच आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं। इसमें मालपुरा टोंक में करीब 48 लाख रुपए कीमत की 8 बीघा कृषि भूमि, अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेंटर में पांच मंजिला व्यावसायिक परिसर भी है। साथ ही किसान विकास पत्र, एफडीआर, जेवरात, वाहन आदि मिले हैं। एक बैंक लॉकर, नौ बैंक खाते एवं विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।
https://shorturl.at/grDVx … रिश्वत लेते पकड़ा गया गहलोत टीम का हिस्सा रहा कांग्रेस नेता – लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत के पक्ष में वापस लिया था नामांकन, फिर प्रचार में साथ-साथ घूमा- पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर दुपट्टा पहनाकर किया था स्वागत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/9Mhle … मातृछाया अस्पताल में अवैध रूप से चल रहा सोनोग्राफी सेंटर सीज- कुछ माह पहले ही लापरवाही से प्रसूता की मौत का भी लग चुका है आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…