politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

कांग्रेस को भारी पड़ सकती है अंदरखाने की कलह और गुटबाजी

  • पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को मैदान में उतारा पर नहीं मिट रही मुश्किल

सिरोही. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (CONGRESS) जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है, लेकिन कलह है कि मिटने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस में अंदरखाने चल रही कलह मुश्किलें बढ़ा रही है। हालांकि सिरोही (SIROHI) जिले की कांग्रेस में गुटबाजी पहले से ही हावी है, लेकिन चुनावी माहौल में यह गुटबाजी भारी पड़ रही है। वैसे इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत को टिकट मिलने के बाद कलह को काफी हद तक कम किया जा चुका है, लेकिन सालों से चल रही समस्या इतनी जल्द शायद खत्म नहीं हो सकती। सिरोही जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित कार्यक्रमों को देखा जाए तो यह आसानी से समझ में आ जाता है।#Internal strife and factionalism may prove costly for Congress.

https://shorturl.at/ajqCQ … एक से दूसरे कमरे में और फिर पिछले दरवाजे से निकल गए कांग्रेस के वैभव- कार्यकर्ता ढूंढते रहे कि कहां खो गए प्रत्याशी … जानिए विस्तृत समाचार…

प्रत्याशी के सामने हो चुके दो घटनाक्रम
टिकट घोषित होने के बाद सिरोही मुख्यालय पर आयोजित दो कार्यक्रमों में ही इस तरह की गुटबाजी सामने आ चुकी है। इस तरह के घटनाक्रम प्रत्याशी के सामने ही हुए हैं, लेकिन कलह व गुटबाजी अब भी खत्म नहीं हो पाई। इसकी तह में जाने का किसी ने प्रयास किया या नहीं यह वे ही बता सकते हैं।

https://shorturl.at/oYZ59 … कांग्रेस प्रत्याशी वैभव की सिलदर सभा में टोकने पर ‘संयम’ खो बैठे संयम- पुलिस पर भी बरसे, कहा व्हाट आर यू डूइंग हियर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-आखिर क्यों भडक़े पूर्व विधायक … जानिए विस्तृत video समाचार…

पहले दिन से ही चल रही ऐसी स्थिति
टिकट घोषित होते ही कांग्रेस प्रत्याशी ने सिरोही सर्किट हाउस में पदाधिकारियों से मुलाकात की। बैठक के लिए वे हॉल के अंदर-बाहर होते रहे। खुले में बैठने के बजाय कक्ष में एक-एक कर मिलने की बात कही गई तो कुछ लोग उखड़ गए, बोले अब भी अकेले में मुलाकात करनी है तो मतलब क्या रहा। पूर्व पदाधिकारी रहीं महिला ने अकेले में प्रत्याशी से मिलकर जिले में चल रही गुटबाजी पर जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ही सिरोही नगर के कार्यकर्ता एवं कुछ जनप्रतिनिधि प्रत्याशी से मिलना चाहे रहे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। प्रस्थान करते समय पोर्च में किसी ने यह बताया तो प्रत्याशी कार से उतरे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने मना कर दिया कि अब नहीं मिलना। इस पर प्रत्याशी वापस कार में बैठ रवाना हो गए।

https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

वक्तव्य में टिप्पणी से हुई तनातनी
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पनिहारी गार्डन में हुए संवाद कार्यक्रम में ही आपसी कलह और फूट सामने आ गई थी। वक्तव्य के दौरान एक पदाधिकारी ने पूर्व विधायक को लेकर टिप्पणी कर दी। इस पर पूर्व विधायक के समर्थक खड़े हो गए तथा वक्ता को टोकने लगे। आपसी तनातनी होने पर जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया।

https://shorturl.at/muMN2 … भीनमाल आए पीएम मोदी ने मांगा आशीर्वाद: आपका एक-एक वोट मेरे खाते में आएगा-कहा भाजपा का झंडा झुकना नहीं चाहिए, प्रत्याशी लुम्बाराम को बताया तपस्वी व समर्पित कार्यकर्ता … जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए शायद मोदी ने यह कहा:
‘कांग्रेस गठबंधन के लोग एक-दूसरे को मारने-काटने में लगे हैं’
जालोर (JALORE) के भीनमाल (BHINMAL) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PMMODI) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया है। उनके इन्हीं पापों की सजा आज देश कांग्रेस को दे रहा है। कहा कि जिस पार्टी ने कभी चार सौ सीटें जीती थी, आज वो तीन सौ सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे। आज कांग्रेस की हालत यह है कि उनको उम्मीदवार नहीं मिल रहे। इन्होंने अवसरवादी एलाइंस बना लिया है। उनकी पतंग उडऩे से पहले ही कट गई है। कहने को तो गठबंधन है, लेकिन आज हालत देखिए, कई ऐसे राज्य हैं जहां ये आपस में ही लड़ रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव में देश में पच्चीस प्रतिशत सीटें ऐसी हैं, जहां ये गठबंधन के लोग एक दूसरे को मारने-काटने में लगे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के पहले ऐसी स्थिति है तो चुनाव के बाद लूट के लिए कितनी ज्यादा लड़ाई होगी।
https://shorturl.at/cgoM1 … जालोर में आम और खास के बीच चुनावी लड़ाई- जोधपुर से आए वैभव तो लोकल है लुम्बाराम-जाति की दुहाई दे रही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू … फिर राजनीति में पिछड़े कैसे रह गए … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button