politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में टोकने पर ‘संयम’ खो बैठे संयम

  • वैभव की सिलदर सभा में एक व्यक्ति ने टोका तो पूर्व विधायक भडक़े
  • पुलिस पर भी बरसे और कहा व्हाट आर यू डूइंग हियर

सिरोही. जालोर संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत (vaibhav gehlot) की प्रचार सभा में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा (sanyam lodha) आपा खो बैठे। भाषण के दौरान पेपर लीक के मामले पर किसी ने टोका ने पूर्व विधायक भडक़ गए। इस दौरान पुलिस पर भी बरसे तथा कहा कि वहां कर रहे हो। मामला सिरोही-जालोर (jalore) जिले के बॉर्डर पर स्थित सिलदर (sildar) गांव का है। यहां प्रचार सभा रखी गई थी, जिसमें भाषण दे रहे पूर्व विधायक को उनके नजदीक बैठे एक व्यक्ति ने टोक दिया, जिस पर पूर्व विधायक आपा खो बैठे। तत्काल ही वे उस व्यक्ति पर और वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर भी बरस पड़े। करीब दो मिनट तक चले इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिलचस्प तो यह रहा कि यह सारा घटनाक्रम कांग्रेस प्रत्याशी के सामने ही हुआ।#sirohi. Former MLA Sanyam Lodha got angry after being interrupted while giving speech in the meeting of Congress candidate Vaibhav Gehlot.

https://shorturl.at/bcDH0 … क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति नहीं जानते वे जनता का दर्द क्या समझेंगे- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात व परिवारवाद का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

पेपर लीक कटारा वुआ है, राजस्थान में वुआ है
बताया जा रहा है कि भाषण के दौरान एक व्यक्ति ने ठेठ देहाती में कहा कि पेपर लीक कटारा वुआ है (कहां हुए हैं), इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि पेपर लीक भारत में हुए हैं। तब उस व्यक्ति ने वापस कहा कि नहीं राजस्थान में वुआ है (राजस्थान में हुए हैं)। इसके जवाब में पूर्व विधायक ने पेपर लीक वाले कुछ राज्यों के नाम भी गिनाए।

https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

बीच में क्यों बोल रहे हो, बोलने तो दो
इसके बाद पूर्व विधायक ने वापस भाषण शुरू किया तथा अपनी उपलब्धियां गिनाने लगे। फिर कुछ ही पलों में वे उसी व्यक्ति की ओर वापस मुड़े तथा कहा कि अरे भाई चुप हो जाओ न बीच में क्यों बोल रहे हो, बोलने तो दो। इसके बाद पूर्व विधायक और उस व्यक्ति के बीच बहस भरी कुछ बातें हुई।

https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस दौरान पूर्व विधायक ने आगे किसी को वहां तक आने का इशारा किया। साथ ही कहा कि किसी को मीटिंग डिस्टर्ब करने का कोई अधिकार नहीं है, व्हाट आर यू डूइंग हियर… समेत अंग्रेजी में कुछ शब्द कहे। हालांकि इसके बाद सभा पूर्ववत ही चलती रही, लेकिन इस घटना को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
https://shorturl.at/hqK05 … मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को अपना साफा पहनाकर दिया जीत का संदेश और कहा अंतिम पंक्ति का यह व्यक्ति आम जनता का दर्द जानता है-  जनसभा में कांग्रेस को लिया आड़े हाथ … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button