- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक
- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया
सिरोही. कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में हुए संवाद कार्यक्रम में पार्टी की आपसी कलह और फूट सामने आ गई। वक्तव्य के दौरान एक पदाधिकारी ने पूर्व विधायक को लेकर टिप्पणी कर दी। इस पर पूर्व विधायक के समर्थक खड़े हो गए तथा वक्ता को टोकने लगे। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया।
हुआ यूं कि पूर्व जिला प्रमुख चंदनसिंह देवड़ा ने वक्तव्य के दौरान अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र छेड़ दिया। साथ ही सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा पर टिप्पणी कर दी। पूर्व विधायक के समर्थकों ने इसे गलत बताया तथा वक्तव्य को लेकर विरोध जताने लगे। इस पर जिलाध्यक्ष आनंद जोशी को अपनी कुर्सी से उठना पड़ा। उन्होंने पूर्व जिला प्रमुख को रोका तथा कहा कि आप लोकसभा चुनाव के बारे में ही बात कीजिए। इस पर पूर्व प्रमुख ने एकजुटता से कार्य करने की बात कहते हुए वक्तव्य खत्म कर दिया।#Sirohi. In the dialogue program held in support of Congress candidate Vaibhav Gehlot- internal discord and divisions within the party came to the fore.
कार्यकर्ताओं को दी भोळामण
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को भोळामण देते हुए कहा कि वैभव को आपकी सेवा में भेजा हैं। कार्यकर्ता इसे अपना समझ कर जीत दिलाकर संसद में भेजें, ताकि दिल्ली में अपनी मजबूत पैरवी हो सके। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।
https://shorturl.at/qEGK1 … यह बूथस्तर के कार्यकर्ता का सम्मान है, अब जीताना हमारा जिम्मेदारी – भाजपा के जिलास्तरीय स्नेह मिलन समारोह में उल्लास से खेली पुष्प होली … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…