सिरोहीPWD RAJASTHANrajasthansirohiराजस्थान

कागजों में बन गई दस लाख की सडक़ें!

  • सालभर पहले लगाए थे दो जगह बोर्ड, अब वे भी नदारद
  • जिला मुख्यालय पर ही सार्वजनिक निर्माण विभाग का कारनामा

सिरोही. सिरोही के कालकाजी मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को क्षतिग्रस्त सडक़ पर चलना काफी अखर रहा होगा, लेकिन आप गलत है। क्योंकि हाईवे से कालकाजी मंदिर तक पूरी रोड नई बनी हुई है। अब आपको नहीं दिख रही तो इसमें ठेकेदार का क्या कसूर। चौंकना लाजिमी पर हकीकत यही है। हाईवे से कालकाजी मंदिर तक दो हिस्सों में पांच-पांच लाख रुपए की लागत से दो सडक़ें बनाई गई हैं। यह अलग बात है कि दोनों ही सडक़ कागजों में बन गई। इन दो जगहों पर बोर्ड भी लगाए गए थे, लेकिन इनमें से एक नदारद है। दूसरा बोर्ड मंदिर के पास एक कोने में पत्थरों के बीच धूल फांक रहा है।

https://tinyurl.com/bddrjjxb … परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस- वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है- एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा … जानिए विस्तृत समाचार…

कागजों में निर्माण की कारस्तानी किसकी
कागजों में सडक़ बनाने की कारस्तानी ठेकेदार की है या अधिकारियों की यह तो पता नहीं पर इतना जरूर है कि विभाग की जानकारी में आए बगैर इस तरह का कारनामा होना मुश्किल है। यदि सडक़ बनती है तो अभियंता इसका निरीक्षण भी जरूर करते हैं, लेकिन यहां ऐसा क्यों नहीं हुआ यह कहना मुश्किल है।

https://tinyurl.com/yva8fnbm … माता-पिता की आंखों के सामने एक-एक कर तीन बच्चों की मौत- मौसमी बीमारियों के कहर के बीच उदासीन है स्वास्थ्य महकमा- पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही में कालकाजी मंदिर मार्ग कागजों में बन गया और इस वर्ष इस पर पैबंद भी लग गए।

सडक़ बनी और अब पैबंद भी लग गए
गत वर्ष ही दस लाख रुपए की लागत से यहां सडक़ बनी चुकी है। कम से कम यहां लगाए बोर्ड तो यहीं दर्शाते हैं। वैसे यह भी दिलचस्प है कि नई बनी इन सडक़ों पर इस बार बारिश में गड्ढे भी हो चुके हैं। लिहाजा दीपावली से पहले इन पर पैबंद लगाए गए हैं। नई सडक़ तो किसी ने देखी नहीं पर हां, सडक़ पर पैबंद जरूर लगे नजर आ रहे हैं।

https://tinyurl.com/2wvdn8kk … मौन स्वीकृति से शराब ठेकों में चल रहे अवैध बाड़े – बड़ा सवाल यही कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए आखिर आंखें मूंद रखी है तो क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही में कालकाजी मंदिर के पास बगैर सडक़ बनाए ही कोने में धराशायी पड़ा बोर्ड।

गत वर्ष नवम्बर में बननी थी 10 लाख की सडक़ें
विधायक मद से पांच-पांच लाख रुपए की राशि से दो सडक़ें स्वीकृत की गई थी। इनमें से एक हिस्सा हाईवे से एप्रोच रोड वीर बावसी मंदिर से कालकाजी मंदिर रोड तक एवं दूसरा हिस्सा एप्रोच रोड कालकाजी मंदिर से कालकाजी मंदिर रोड तक सडक़ निर्माण कार्य निर्धारित किया गया था। एक कार्य पर 4.60 लाख रुपए तथा दूसरे पर 4.97 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया गया। दोनों ही कार्य वर्ष-2023 के नवम्बर माह में पूर्ण करने की तिथि तय थी।

https://tinyurl.com/4fe2phvy … संकरी गलियों में अवैध तरीके से चल रहे मिठाई के कारखाने- आग लगने की घटनाओं में जान-माल की हानि का अंदेशा … जानिए विस्तृत समाचार…

इनको जानकारी नहीं, वे बात नहीं करते
इस सम्बंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दामोदर देवासी ने भी इन सडक़ों को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। वे बताते हैं कि इन सडक़ों के बारे में कार्यालय जाकर पता करूंगा इसके बाद ही कुछ बता सकता हूं। अधिशासी अभियंता अजित जैन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
https://tinyurl.com/w4shhbdv … शनि बदलेगा चाल, 15 नवम्बर को कुंभ राशि में होंगे मार्गी, मिलेंगे शुभ समाचार-मेष, वृषभ, मकर, कुंभ समेत अधिकतर राशियों वाले जातक शनि की इस मार्गी चाल से सफलता अर्जित करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/mr2z24hz … पहले सिपाही की हत्या और अब चौकी में घुसकर पुलिस प्रभारी से मारपीट, तो क्या पुलिस का इकबाल ही खत्म हो रहा… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button