राजस्थानrajasthansirohiसिरोही

काम पूरा ही नहीं हुआ और दरकने लगा दो करोड़ का अटल पथ

  • गोयली में अटल गौरव पथ पर दरारों ने खोली गुणवत्ता की पोल
  • जिम्मेदार बन रहे बेपरवाह और ठेकेदार चला रहा मनमर्जी

सिरोही. गोयली में करीब दो करोड़ से बन रहा अटल गौरव पथ अभी से दरकने लगा है। पथ का निर्माण अभी चल रहा है और कुछ जगह दरारें आ चुकी है। दरारें सीसी रोड की गुणवत्ता की पोल खोलने को काफी है। 1200 मीटर लम्बाई में बनाए जा रहे गौरव पथ के लिए विभाग ने 190 लाख की स्वीकृति दी है, लेकिन कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। लिहाजा बनते-बनते ही सीसी रोड पर दरारें आने लगी है। इसे जिम्मेदारों की बेपरवाही कहे या ठेकेदार की मनमर्जी, लेकिन इतना तय है कि यह कार्य दो करोड़ का बजट मिट्टी में मिलाने को पर्याप्त है।

मॉनिटरिंग को लेकर कोई संजीदगी नहीं
करीब दो करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस गौरव पथ की मॉनिटरिंग को लेकर निर्माण विभाग संजीदा नहीं लग रहा। कार्यस्थल पर विभागीय इंजीनियर तो दूर समुचित देखरेख तक नहीं हो रही। ऐसे में ठेकेदार के कार्मिक मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में सीसी रोड पर दरारें आना तो स्वभाविक है।

निर्धारित मापदंडों की हो रही अवहेलना
राज्य सरकार की महत्ती योजना होने के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग निर्धारित मापदंडों की अवहेलना कर रहा है। अटल गौरव पथ बनाने में ठोस मॉनिटरिंग नहीं रखी जा रही। साथ ही कंक्रीट व सीमेंट का मसाला भी मनमर्जी से उपयोग किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि अटल गौरव पथ अभी से दरकना शुरू हो गया।

सिरोही के समीप गोयली में अटल गौरव पथ पर पड़ी दरारें।

दरारों पर पुताई और मामले में लीपापोती
माना जा रहा है कि गौरव पथ बनाने में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा गया। जिस सीसी रोड पर बनते-बनते ही दरारें आ जाए वह कितने दिनों तक काम दे पाएगा आसानी से सोच सकते है। ग्रामीण बताते हैं कि इस तरह का कार्य करने वाली एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही इस पूरे कार्य की जांच करते हुए नए सिरे से निर्माण करवाने की दरकार है। अन्यथा दरारों पर सीमेंट की पुताई कर इस पूरे मामले पर ही लीपापोती कर सकते है।

मैंने दरारें नहीं देखी…
देखरेख के लिए कार्य स्थल पर जाते ही है, लेकिन सीसी रोड पर हमने कहीं दरारें नहीं देखी। आपको पता हो तो हमें भी बताना।

  • जितेंद्र गुप्ता, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button