सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

कायदों को धत्ता बता रहे ठेकेदार और मूकदर्शक है जिम्मेदार

  • आखिर क्यों चुप है आबकारी महकमा, जिसे अब भरी बैठक में ही निर्देश मिल गए

सिरोही. शराब सेवन को बढ़ावा देने वाली प्रचार सामग्री पर रोक के बावजूद आबकारी महकमा चुप्पी साधे बैठा है। आखिर क्या कारण है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब की दुकानों के अनधिकृत होर्डिंग लगे हुए हैं, लेकिन मॉनिटरिंग का जिम्मा रखने वाले आबकारी महकमे के अधिकारी चुप है। यहां तक कि जिला कलक्टर को इस सम्बंध में निर्देश देने पड़ रहे हैं, वह भी यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में। जी हां, शराब ठेकेदार नियमों को धत्ता बता रहे हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी न तो ध्यान दे रहे हैं और न ही कायदों की पालना करवाई जा रही है। बात सड़क सुरक्षा थी इसलिए यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में यह मुद्दा उठा भी, अन्यथा राजमार्ग पर तो हर जगह इसी तरह के हाल है। आबकारी महकमे ने इस ओर से चुप्पी साध रखी है। शुक्रवार को जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर भंवरलाल ने की। समिति के सदस्य सचिव जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, एएसपी डॉ देवेन्द्र शर्मा, सदस्य जितेन्द्र सिंघी, भवानीसिंह देवड़ा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।#sirohi.district traffic management committee

https://rajasthandeep.com/?p=3169 … पैसे नहीं लौटा पाया तो सुपारी दे दी, बाबा ने कर दी हत्या- पैसे डबल करने का लालच देकर बाबा ने बुलाया, रोहिड़ा में मिला था बागरा के युवक का लावारिस शव… जानिए विस्तृत समाचार… 

नोटिस जारी करने निर्देश
बैठक में विधायक संयम लोढ़ा ने जिले के विभागीय अध्यक्षों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। जिला कलक्टर ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित विभागीय अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के शहरों में अनधिकृत लगे होर्डिंग को तुरन्त हटाने के लिए निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब की दुकानों के अनधिकृत होर्डिंग हटाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया।

https://rajasthandeep.com/?p=3172… पहाड़ से टकराई निजी यात्री बस, दो की मौत- घाट सेक्शन में भीषण हादसा, करीब 65 घायल, बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला… जानिए विस्तृत समाचार…

लाइसेंस के लिए जागरूकता जगाएं
जिला कलक्टर ने स्कूलों में सड़क सुरक्षा संबन्धी जानकारी देते हुए 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले छात्रों को लाइसेंस के लिए जागृत करने को कहा। उथमण टोल प्लाजा पर लोकल वाहनों के लिए आवागमन लेन पर संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। कहा कि एनएचएआई एवं एलएंडटी को घुमंतू पशुओं से होने वाली दुर्घटना में घायल पशु को ले जाने के लिए पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था करें। सिरोही से मंडार रोड पर स्पीड ब्रेकरों पर केटआई लगाने निर्देश दिए।

https://rajasthandeep.com/?p=3158 … देह व्यापार के लिए दिल्ली से जालोर आई युवतियां- शहर के रहवासी क्षेत्र में खोला अड्डा, पुलिस ने तीन युवतियों व एक युवक को पकड़ा… जानिए विस्तृत समाचार… 

ताकि रोड न टूटे और हादसों की रोकथाम हो
एनएचएआई रोड पर चलने वाले भार वाहन टोल बचाने के लिए अरठवाडा ग्रामीण मार्ग को उपयोग करते है, जिससे ग्रामीण रोड का टूटना तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिस एवं परिवहन विभाग को मिलकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण मामले में विधायक संयम लोढ़ा ने कार्रवाई की मांग रखी। सिरोही शहर में वाहनों की पार्किंग के लिए हरिजन बस्ती स्थित विवेकानंद विद्यालय की भूमि का जायजा लेने आदि पर चर्चा हुई। कोरोना काल में बंद हुई रोडवेज बसों का संचालन वापस सुचारू करने के निर्देश दिए गए। हेलमेट की अनिवार्यता पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।#liquor Contractors break the rules and mute spectators are responsible#sirohi

https://rajasthandeep.com/?p=3155… साढ़े तीन करोड़ चल रहे बकाया, फिर भी ठेका बढ़ाया- बोट हाउस ठेकेदार ने जमा नहीं करवाई राशि, पालिका ने तीन माह की समयावधि और बढ़ा दी… जानिए विस्तृत समाचार… 

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

  • सिरोही से सूरत के लिए रोडवेज बस को वापस शुरू करने की बात कही गई
  • भाटकड़ा तिराहा, गोयली चौराहा, तीन बत्ती चौराहा विकसित करने पर चर्चा हुई।
  • पुलिस विभाग के लिए एक अतिरिक्त इंटरसेप्टर वाहन मंगवाने के लिए आगे लिखा जाए
  • बाहरीघाटा जंक्शन पर पुनर्विकास के लिए एनएचएआई को 100 मीटर रोड चौड़ाई आदि पर कार्य करने की बात कही गई
  • एनएचएआई प्रतिनिधि को बाहरीघाटा एवं सारणेश्वरजी मंदिर वाले कट का कार्य शीघ्र शुरू करने को निर्देश दिए
  • यातायात प्रबंधन से संबंधित विभागों के कार्यों को समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट लेने तथा जांच के लिए जिला परिवहन अधिकारी को पाबंद किया गया।
  • अनादरा चौराह से सारणेश्वरजी पुलिया तक मार्ग के कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button