राजनीतिpoliticsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सांसद ने लगाई फटकार, फिर सर्वर ने पकड़ी रफ्तार

  • फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में धीमी गति से समस्याग्रस्त दिखे लोग
  • निरीक्षण के दौरान सांसद ने तत्काल अधिकारियों से की बात

सिरोही. जिला मुख्यालय से सटे गोयली गांव में गुरुवार को फार्मर रजिस्ट्री कैंप में परेशान हाल लोगों के लिए सांसद लुम्बाराम चौधरी का निरीक्षण वरदान साबित हुआ। नेटवर्क सर्वर की धीमी गति से लोगों के काम अटक रहे थे। इस दौरान सांसद के आते ही लोगों ने अपनी समस्या सुनाई। सांसद ने तत्काल ही अधिकारियों से बात की, लेकिन सर्वर के कारण शिविर स्थल पर मौजूद अधिकारी भी बेबस दिखे। इसके बाद सांसद ने तत्काल आला अधिकारियों को फोन मिलाया। कुछ ही देर में सर्वर की गति ठीक हो गई। काम के लिए अटके लोगों ने इससे खुशी जताई।

शिविर में आकस्मिक रूप से पहुंचे सांसद
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने गोयली के क्षेत्रपाल मंदिर परिसर में चल रहे किसान रजिस्ट्री शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। शिविर में किसानों को 11 अंकों के यूनिक आईडी कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इससे वे फसल बीमा, सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकेंगे। शिविरों में फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे, भू-संदर्भित नक्शों का डेटा संग्रह और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य किए जा रहे हैं।

सांसद के आगमन से दिखी उम्मीद की किरण
सांसद के पहुंचने पर शिविर में लोगों की भीड़ नजर आई। पता चला कि सर्वर डाउन रहने से काम बाधित हो रहा है, जिससे कतार लगी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सर्वर डाउन होने से काम नहीं हो रहा है। सांसद को अपने बीच देखकर लोगों को उम्मीद की किरण नजर आई। ग्रामीणों का कहना था कि ऑनलाइन कार्य नहीं हो रहे हैं। अधिकारी नेटवर्क धीरे चलने का हवाला देते हुए बेबस नजर आए।

तकनीकी खामियां दुरुस्त करने के निर्देश
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सांसद ने तत्काल ही उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद जिला कलक्टर व जयपुर सेटलमेंट ऑफिसर से भी मोबाइल पर बातचीत की। साथ ही सर्वर में आ रही तकनीकी खामियों को तत्काल ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शिविर में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी किसान को योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई न हो इसके विशेष प्रयास किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button