सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

कार्यकाल की अंतिम बैठक में कचौरी व कतली खाकर कमिश्नर की निंदा

  • आयुक्त ने ही बुलाई थी बैठक पर निर्धारित दिवस को नहीं था चार्ज
  • आरोप चार्ज नहीं है तो किस लिहाज से कर रहे आयुक्त पद पर काम

सिरोही. नगर परिषद बोर्ड की अंतिम बैठक में कचौरियां व काजू कतली खाकर आयुक्त की निंदा कर दी। मामला हास्यास्पद पर हकीकत यही है। परिषद के आयुक्त ने ही यह बैठक आहुत की थी, लेकिन जिस तिथि को बैठक होनी थी उस दिन वे आयुक्त के पद पर नहीं थे। लिहाजा न तो वे बैठक में हाजिर हुए और न अन्य प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी। बैठक में सभापति समेत सत्ता पक्ष के पार्षद बैठे रहे। विपक्षी दल के पार्षद भी नदारद ही रहे। नाश्ते में कचौरियां व काजू कतली खाई तथा कुछ देर बैठने के बाद आयुक्त के खिलाफ एक पत्र पर निंदा प्रस्ताव लिख कर चले गए। सभापति समेत पार्षदों ने कहा कि जब आयुक्त के पास इस पद पर रहने का चार्ज ही नहीं है तो फिर पिछले पांच दिनों से वे किस लिहाज से कर रहे हैं आयुक्त पद पर काम।

https://tinyurl.com/ykhfhm9h … एसीबी की नजर में आने के बाद भी आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली – दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला … जानिए विस्तृत समाचार…

फिलवक्त आयुक्त पद पर कोई नहीं
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद में इन दिनों पूर्णकालिक आयुक्त नहीं है। ऐसे में आरओ पद पर कार्यरत आशुतोष आचार्य को इसका पद दे रखा था, जिसकी तिथि गत 5 नवम्बर तक ही तय थी। इसके बाद आयुक्त पद पर कार्यभार को लेकर नवीन आदेश जारी नहीं हुए। ऐसे में फिलवक्त आयुक्त का पद रिक्त ही है।

https://tinyurl.com/382cdbe3 … मंदिर में ठहरे साधु ने महंत पर किया प्राणघातक हमला- श्वान साथ रखने की बात पर उलाहना दिया तो नाराज हो गया- अन्य मामलों में जेल काट चुका है साधु … जानिए विस्तृत समाचार…

खुद ही बुलाया और नदारद रहे
बोर्ड बैठक आहुत करने को लेकर आयुक्त आशुतोष आचार्य ने गत 4 नवम्बर को पत्र जारी किया था। इसमें 11 नवम्बर को बैठक निर्धारित की गई थी। साथ ही विचारणीय बिंदुओं को लेकर एजेंडा भी जारी किया गया था, लेकिन इसके अगले ही दिन से आयुक्त का कार्यभार उनके पास नहीं रहा। अब बैठक के दिन आयुक्त नहीं रहने से वे बैठक से नदारद रहे।

https://tinyurl.com/hcwwzcp7 … हाईवे पर अवैध वसूली कर रहे परिवहन निरीक्षक- ट्रकों को रूकवा कर वसूल रहे पांच-पांच सौ रुपए- सिरोही में तैनात निरीक्षक पर एसीबी जयपुर में मामला दर्ज … जानिए विस्तृत समाचार…

सिराही नगर परिषद में आयुक्त के कक्ष में बैठे आशुतोष आचार्य।

‘कार्यभार नहीं तो कक्ष का उपयोग क्यों कर रहे’
इस सम्बंध में सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने कहा कि इस तरह की स्थिति सही नहीं है। यदि आयुक्त का कार्यभार इनके पास नहीं है तो कोई न कोई कर्मचारी तो लगाना चाहिए। पार्षद सुरेश सगरवंशी ने कहा कि नियमों के तहत किसी को भी आयुक्त का कार्यभार देना चाहिए, ताकि शहर का विकास बाधित न हो। यदि आशुतोष आचार्य के पास आयुक्त का कार्यभार नहीं है तो पिछले पांच दिनों से वे आयुक्त कक्ष का उपयोग किसके आदेश से कर रहे हैं। इसकी समुचित जांच होनी चाहिए। उप सभापति जितेंद्र सिंघी, पार्षद धनपतसिंह राठौड़, ईश्वरसिंह, मारूफ हुसैन, मनोज पुरोहित, पिंकी रावल, अनिल सगरवंशी समेत सत्ता पक्ष से जुड़े अन्य पार्षद मौजूद रहे।
https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें  … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/2ht9jvxs … ठेकों पर लूट खसोट और ठेकेेदारों को मिल रही क्लीन चिट – आबकारी सीआई बोले झगड़े होते रहते हैं ओवर रेट जैसी कोई बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button