सिरोहीcrime newsrajasthansirohiगुजरातभीलवाड़ाराजस्थान

कार के बोनट में गांजा, गुजरात बॉर्डर पर पकड़ा

  • छापरी नाके पर गिरफ्त में नहीं आते तो सीधे गुजरात में घुस जाते
  • बॉर्डर के समीप सिरोही जिला पुलिस की कार्रवाई में दो गिरफ्तार

सिरोही. गुजरात बॉर्डर पर छापरी नाके के समीप पुलिस ने गांजे की बडी खेप बरामद की। कार सवार दो जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गांजा कार के बोनट में छिपाकर गुजरात ले जाया जा रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=3196 … ई-मित्र केंद्रों ने मचाई लूट, वसूल रहे पचास के डेढ़ सौ- बगैर रसीद शिकायत भी करे तो कहां कहे, ई-मित्र की मॉनिटरिंग पर किसी का ध्यान नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार कार में करीब सोलह किलो गांजा भरा मिला। बॉर्डर पर जांच के दौरान कार सवार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गनीमत रही कि छापरी पर यह माल पुलिस के हाथ लग गया, अन्यथा यहां से आगे निकलते ही सीधे गुजरात में प्रवेश कर जाते।

https://rajasthandeep.com/?p=3193 …हरियाणा में रोडवेज बस से हादसा, युवती की मौत- सिरोही जिले के देवासी समुदाय के लोग हादसे का शिकार, पशु चराई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में जा रहे थे परिवार के लोग… जानिए विस्तृत समाचार…

नाकाबंदी में धर ली गांजे भरी कार
आबूरोड रीको थाना पुलिस ने गुरुवार को छापरी चौकी पर कार्रवाई की। गुजरात जा रही एक कार से 16 किलो गांजा बरामद किया। कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आबूरोड-अम्बाजी हाईवे स्थित छापरी पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान कार जीजे 01 एफटी 5930 की जांच की गई। कार के बोनट में माल भरा मिला।

https://rajasthandeep.com/?p=3178 … कायदों को धत्ता बता रहे ठेकेदार और मूकदर्शक है जिम्मेदार- आखिर क्यों चुप है आबकारी महकमा, जिसे अब भरी बैठक में ही निर्देश मिल गए… अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश … जानिए विस्तृत समाचार… 

भीलवाड़ा के दो युवक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गांजा कार के बोनट में छिपाकर गुजरात ले जाया जा रहा था। इसमें से 16 किलो गांजा बरामद किया गया। कार चालक गोविंदपुरा (आसिंद-भीलवाड़ा) हाल अहमदाबाद के एनआर पटेल पार्क निवासी सुरेश तेली पुत्र सोहनलाल साहु व गोविंदपुरा निवासी वेल्डर महावीर पुत्र लादुलाल साहू को गिरफ्तार किया गया।#sirohi/aburoad.Ganja in car bonnet, caught on Gujarat border

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button