सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

कार ने बीएड कॉलेज से लौट रही छात्राओं को लिया चपेट में

  • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार चालक ने यू-टर्न लेकर टक्कर मारी

सिरोही. बीएड कॉलेज से स्कूटी पर जा रही छात्राएं कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इनको ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि कार चालक ने यू-टर्न लेकर स्कूटी को टक्कर मारी थी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।#Sirohi. Girl students going on scooty from Bed College seriously injured after being hit by a car

https://rajasthandeep.com/?p=4591 … संवेदनशून्य सिस्टम: मासूम की मौत का मामला दबाने का प्रयास- कोरे कागज पर साइन लेकर गुपचुप करवा दिया अंतिम संस्कार … जानिए विस्तृत समाचार… 

काले रंग की कार ने मारी टक्कर
हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में गोयली रोड पर हुआ। शुक्रवार दोपहर यहां से दो छात्राएं स्कूटी पर जा रही थी। इस दौरान एक कार ने चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। कार काले रंग की बताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=4585… सरकारी अस्पताल में न अस्मत सुरक्षित है और न नन्ही जान- संवेदनशून्य दिख रहा सरकारी सिस्टम, मां के पास से नवजात को उठा ले गए कुत्ते-सामने आ चुका है युवती से छेड़छाड़ का मामला … जानिए विस्तृत समाचार… 

फिर सिरोही की ओर भाग गया
पुलिस के अनुसार मांडवा स्थित बीएड कॉलेज की छात्राएं हेतल व निहारिका स्कूटी पर गोयली की ओर जा रही थी। गोयली चौराहे से कुछ आगे काले रंग की कार ने स्कूटी सवार इन छात्राओं को चपेट में ले लिया। इसके बाद वापस सिरोही की ओर वाहन भगा ले गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4582 … तमाम दावों के बावजूद असुरक्षित है बालिका आवासीय विद्यालय- देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में आए दिन बीमारियां झेल रही बालिकाएं, शाम ढलते ही अंधेरा,पढ़ाई भी बाधित… जानिए विस्तृत समाचार…

परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया
बताया जा रहा है कि कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मारी। इसके बाद यू-टर्न लेकर वापस आया था और सिरोही शहर की ओर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
https://rajasthandeep.com/?p=4579  … गलत सर्वे के कारण पौने छह सौ परिवार पीएम आवास से वंचित- तत्कालीन पंचायत की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रिजेक्ट हो गई लिस्ट … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button