- पाली व सिरोही जिले के हैं दोनों आरोपी
- आबूरोड में पुलिस ने जब्त किया माल
सिरोही. आबूरोड थाना पुलिस ने कार में भरी शराब जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कार गुजरात पासिंग थी, ताकि पुलिस को चकमा दे सके, लेकिन गुजरात में प्रवेश से पहले ही धर लिए गए। दोनों आरोपी पाली व सिरोही जिले के हैं। कार में भरी शराब व कार को पुलिस ने जब्त कर लिया।
राजस्थान में बिक्री के लिए निर्मित शराब जब्त
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि आबूरोड सदर थाना पुलिस ने बुधवार रात अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। कार जीजे-02-एपी-2587 में भरी शराब बरामद कर कार जब्त कर ली गई। इसमें राजस्थान में बिक्री के लिए निर्मित कुल 17 कर्टन अंग्रेजी शराब व बीयर भरी मिली।
इन दोनों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसमें लुंदाड़ा (नाणा-पाली) निवासी चालक गोविंदसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत व छीबागांव (पालड़ी एम.-सिरोही) निवासी महेंद्रसिंह पुत्र नाथूसिंह राजपूत शामिल है।#sirohi/aburoad. Liquor loaded for Gujarat in car, arrested on the border