कार में बैठाकर लाए और मारपीट कर सामान लूट ले गए

- सरूपगंज में युवक के अपहरण एवं लूट मामले का राजफाश, एक गिरफ्तार
सिरोही. सरूपगंज थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर लूट मामले का पुलिस ने राजफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक पालनपुर से कार में लिफ्ट लेकर आया था एवं सरूपगंज के समीप उससे लूट लिया गया।
पुलिस के अनुसार जाखानगर (सुमेरपुर-पाली) निवासी खीमाराम पुत्र रायमल भाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि एक अगस्त को वह अपने पिता का इलाज करवाने पालनपुर गया था। पैसों की जरूरत होने पर वह पिता को भर्ती करवाकर वापस आ रहा था। इस दौरान वहां से उसे एक कार मिली। उसमें सवार लोग उसे सरूपगंज के पास किसी सुनसान जगह ले गए तथा मारपीट कर उसके पास से मोबाइल, दस्तावेज आदि लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। इसके बाद एक आरोपी उपलीफली पंचदेवल (सरूपगंज) निवासी कीकाराम पुत्र दाणीराम गरासिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है एवं सरगर्मी से तलाश की जा रही है।#Kidnapping and robbery case of a youth in Sarupganj exposed- one arrested
टोल बचाने का दिया झांसा
पीडि़त ने बताया कि आरोपी सरूपगंज के समीप टोल नाके से पहले कार को अन्य रास्ते पर ले गए। उसने पूछा तो जवाब मिला कि टोल बचाने के लिए अन्य रास्ते से जाएंगे। आगे जाकर बताया कि कार खराब हो गई है। इस दौरान पीछे से उनके साथी बाइक लेकर आए तथा उसे हाईवे पर छोडऩे का कहते हुए ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की गई।
इस तरह किया मामले का राजफाश
मामला दर्ज होने के बाद सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह ने टीम गठित कर तत्काल खोजबीन शुरू की। पूर्व में सम्पति सम्बंधी प्रकरणों में लिप्त रहे सक्रिय अपराधियों को टटोला गया। साथ ही तकनीकी सहायता के आधार पर जानकारी जुटाई गई। इसके बाद आरोपियों को नामजद किया गया। एक आरोपी कीकाराम को दस्तियाब करने के बाद पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया।
सरगना की सरगर्मी से कर रहे तलाश
पुलिस के अनुसार मामले में अन्य आरोपियों को नामजद किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी से हुई पूछताछ के बाद सामने आया कि गैंग का सरगना सुरेश पुत्र निकाराम है। उसके एक अन्य साथी अर्जुन पुत्र लाडूराम की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि मामले में फरार चल रहे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://shorturl.at/6IbQA … सरकार बदल गई अब तो कार्तिक को न्याय दीजिए- सिरोही का बहुचर्चित कार्तिक भील हत्याकांड- सिरोही कलक्ट्री में डेढ़ साल से चल रहा धरना, अब सीएम से मिले परिजन … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/grDVx … रिश्वत लेते पकड़ा गया गहलोत टीम का हिस्सा रहा कांग्रेस नेता – लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत के पक्ष में वापस लिया था नामांकन, फिर प्रचार में साथ-साथ घूमा- पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर दुपट्टा पहनाकर किया था स्वागत … जानिए विस्तृत समाचार…