कार से हवाला के डेढ़ करोड़ जब्त, व्यापारी समेत तीन जने हिरासत में
पुलिस कार्रवाई में मिले नकदी भरे दो थैले, राशि कहां भेजी जा रही थी और कहां से लाई थी इसकी की जा रही जांच
डूंगरपुर. पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए हवाला के जरिए लाई गई करीब डेढ़ करोड़ रुपए जब्त किए। मामले में मसाला व्यापारी सहित तीन जनों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार जिला विशेष टीम प्रभारी दिलीपदानसिंह चारण को बड़ी मात्रा में नकदी इधर-उधर होने की सूचना मिली। इस पर टीम ने शहर के शहीद स्मारक पार्क के समीप घेराबंदी की। यहां संदिग्ध रूप से खड़ी एक कार की तलाशी ली गई। इसमें तीन जने बैठे मिले। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली। इस पर दो थैलों में नकदी मिली। कार सवार इस राशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर टीम ने तीनों को हिरासत में ले लिया। थैलों में भरी रकम हवाला के जरिए लाई गई होने का अनुमान है। हालांकि पुलिस इस बारे में अभी कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही है, लेकिन नकदी बरामद होने की जानकारी जरूर दी जा रही है। गिनती करने पर यह राशि एक करोड़ 38 लाख रुपए होना सामने आया।
कार सवारों से चल रही पूछताछ
कार सवार तीन जनों को हिरासत में लिया गया है। इनमें गुजरात के मेहसाणा निवासी कार चालक भरत पुत्र परशुराम पटेल, अरविंद पुत्र शंकरदास पटेल व डूंगरपुर निवासी पान मसाला व्यापारी गोवद्र्धन पुत्र लीलाराम तेजवानी शामिल है। इनसे इस नकदी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
राशि के स्रोत की चल रही जांच
जिला विशेष टीम ने कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। इसमें दो सौ, पांच सौ व दो हजार के नोट है। नोटों की गिनती करने में भी करीब तीन घंटे लग गई। जांच में यह राशि एक करोड़ 37 लाख 99 हजार पांच सौ रुपए हुई। राशि कहां भेजी जा रही थी और कहां से लाई गई थी इसकी जांच की जा रही है।#One and a half crore hawala seized from car, three people including businessman in custody