crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

कालन्द्री से गुजरात जा रहे हवाला के 68 लाख पकड़े

  • हवाला की राशि को पहुंचाया जा रहा था अहमदाबाद
  • सप्ताहभर पहले भी पकड़ी थी तीन करोड़ की हवाला राशि

सिरोही. आबूरोड में गुजरात सीमा पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हवाला की बड़ी राशि जब्त की है। हवाला का पैसा राजस्थान से गुजरात जा रहा था। इस राशि को कालन्द्री क्षेत्र के चडुआल से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कार से 68 लाख 75 हजार रुपए बरामद किए है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही सघन नाकाबंदी के दौरान सप्ताहभर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। गत दिनों पुलिस ने इसी तरह से कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ रुपए जब्त किए थे।#Sirohi. In Abu Road-police caught 68 lakh hawala money going from Kalandri to Gujarat.

https://rajasthandeep.com/?p=5122 … तो क्या राजस्थान में खपाई जा रही है अन्य राज्यों की शराब – दो गांवों के तीन मकानों में बना रखा था शराब का डम्पिंग यार्ड, छुपाकर रखा था लाखों रुपए कीमत का नशा … जानिए विस्तृत समाचार… 

कार से बरामद की नकदी
पुलिस के अनुसार आबूरोड सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। कार को गिरवर चौकी क्षेत्र में पकड़ा गया। नाकाबंदी के दौरान संदेह के आधार पर कार की तालशी ली गई, जिस पर नकदी बरामद की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=5102  … तो क्या प्रदेश की इन सीटों पर भाजपा जल्द घोषित कर सकती है प्रत्याशी, मारवाड़-गोड़वाड़ में सीएम के गढ़ समेत दो और राजस्थान की कुल 19 सीटों सीटों पर भाजपा का फोकस … जानिए विस्तृत समाचार… 

सीट के नीचे बॉक्स में मिले लाखों रुपए
पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही है। गिरवर चौकी के चनार में नाकाबंदी के दौरान गुजरात जा रही एक कार को रुकवाया गया। इसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की गई, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर पुलिस ने तलाशी ली। सीट के नीचे एक बॉक्स में नकदी भरी मिली।

https://rajasthandeep.com/?p=5108  … सनातन धर्म को मिटाने का सपना देखने वालों को  मिलेगा मुंहतोड़ जवाब – केंद्रीय मंत्री ने खुले मंच से कहा सिरोही में चल रहे दो तरह के कानून- निर्दलीय विधायक व उनके पुत्र पर लगाए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप … जानिए विस्तृत समाचार… 

इन दोनों को गिरफ्तार किया
बताया जा रहा है कि कालन्द्री थाना क्षेत्र चडुआल से यह नकदी अहमदाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार सवार चडुआल निवासी अर्जुन पुत्र रंगाराम प्रजापत व मांडवाड़ा हाल खाडिय़ा अहमदाबाद निवासी प्रवीण पुत्र नेतीराम देवासी को गिरफ्तार कर लिया।
https://rajasthandeep.com/?p=5076 … पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडार में पकड़ा जुआ, 33 गिरफ्तार- स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल-आखिर क्या कारण है कि स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5061 … पर्यटकों की थाली में परोस रहे चलते ट्रकों से चुराए चावल- पाली से सिरोही के बीच हाईवे पर हुई वारदातों का खुलासा- आरोपी आबूरोड के रिसोर्ट में पहुंचा रहे थे चोरी का माल … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button