crime newsrajasthanजयपुरराजस्थान

किराणा व्यापारी से ठगे एक लाख रुपए, मनोरंजन बैंक के नोट थमाकर फरार

  • महिला ने सस्ता सामान दिलाने का दिया झांसा, असली नोट लेकर चंपत हो गया ठग

जयपुर. शहर की एक कॉलोनी में किराणा व्यापारी से एक लाख रुपए ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला उसे सस्ती दरों पर सामान दिलवाने का झांसा देकर असली नोट ले गई तथा दो दिन बाद आने का कहकर नोट वापस लौटा दिए। बाद में पता चला लौटाए गए नोट मनोरंज बैंक के हैं, जो केवल बच्चों के खेलने के काम आते हैं।

जानकारी के मुताबिक करणी विहार कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा किराणा सामान की दुकान चलाते हैं। उनके पास एक महिला का फोन आया, जो सस्ते दामों पर सामान दिलाने का कह रही थी। महिला ने दुकानदार को लोहामंडी के बेनीवाल चौराहे पर एक युवक को एक लाख रुपए देने की बात कही। व्यापारी रुपए लेकर वहां पहुंचा। जहां एक युवक पहले से मौजूद मिला। उसने व्यापारी से रुपए लिए तथा वहीं रुकने का कहकर एक दुकान पर गया। फिर वापस आकर बताया कि अभी दुकानदार के पास सामान उपलब्ध नहीं है। पैसे वापस लो, दो दिन बाद आने पर सामान दिलवाएंगे। व्यापारी अपने एक लाख रुपए वापस लेकर दुकान पर आ गया। यहां आने के बाद नोटों की गडिडयां चेक की तो पता चला ऊपर का नोट असली है, जबकि अंदर नोट नकली थे। ये सभी नोट बच्चों के खेलने वाले मनोरंजन बैंक के नोट थे। व्यापारी राजेश शर्मा की रिपोर्ट पर हरमाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस महिला के उस मोबाइल नंबर के आधार पर ठगों की तलाया कर रही है।#jaipur#Bluffs To Get Groceries At Cheap Price, Shopkeeper Arrived With Rs 1 Lakh, Thugs Escaped By Handing Manoranjan Bank Notes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button