politicspanchayatraj chunavrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

किस करवट बैठेगा राजनीति का ऊंट, नतीजे दिखाएंगे सरकार की कितनी गहरी पैठ

प्रदेश के छह जिलों में पंचायतराज चुनाव का परिणाम 4 को

जयपुर. प्रदेश के छह जिलों के जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव का शनिवार को परिणाम आना है। पंचायतराज चुनाव के ये नतीजे क्या होंगे यह शनिवार को ईवीएम खुलने पर ही सामने आ सकेगा, लेकिन इतना तय है कि नतीजे 77 लाख ग्रामीण वोटर्स का सरकार के प्रति रूझान का आकलन दिखाएंगे। इसमें 6 मंत्रियों और 33 विधायकों की ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ का टेस्ट हो जाएगा। साथ ही सरकार के कामकाज का ग्रामीण जनता पर कितना असर है इसका भी परिणाम सामने आएगा। 4 सितंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम से यह तय हो जाएगा कि गांवों में सरकार की कितनी साख है। जनता सरकार के कामकाज को कितना पसंद करती है। रिजल्ट अगर कांग्रेस के पक्ष में रहता है तो गहलोत सरकार इसे अपने कामकाज पर मुहर लगना बताकर भुनाएगी और यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार पर विपक्ष के साथ ही पार्टी के भीतर भी विरोधी खेमा सवाल उठाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=1053 आबकारी में नहीं मान रहे आयुक्त के आदेश, अगस्त बीत गया और ढर्रा वहीं का वहीं- आबकारी महकमे में ही हवा हवाई साबित हुए आयुक्त के आदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

मुश्किल में डाल सकती है गुटबाजी
हालांकि ईवीएम खुलने पर ही सामने आएगा कि किसका भाग्य जोर मारता है, लेकिन विधायकों व मंत्रियों की साख दांव पर लगी हुई है। इस रिजल्ट के बाद हार-जीत के मायने भी सामने आ जाएंगे। वैसे गुटबाजी के कारण दोनों ही राजनीतिक दल मुश्किल में हैं। सत्ता पक्ष में बने दो खेमों से जहां स्थितियां काफी उलट हो चुकी है, वहीं विपक्षी दल में भी अंदरखाने गुटबाजी चल रही है। ऐसे में चुनाव के नतीजे क्या रूख दिखाते है यह समय की गर्त में ही है।#Panchayat Raj election results in six districts of the state on 4th

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button