कृषि कुएं पर जुआघर, रेड पड़ी तो मिले 11 जुआरी, कई फरार
- शहर समेत आसपास के गांवों के शौकीनों ने बनाया अड्डा
आबूरोड (सिरोही). शहर समेत आसपास के गांवों में जुआ खेलने के शौकीन अब नया अडडा बना रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पुलिस ने पकड़ा है। जुआ खेलने के शौकीनों ने कृषि कुएं पर ही जुआघर बना दिया। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए इस फार्म से 11 जनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कार्रवाई के दौरान कई जने फरार हो गए। पुलिस ने दांव पर लगी हजारों रुपए की नकदी जब्त कर ली।
ओर-डेरना के समीप फार्म पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना पुलिस ने ओर-डेरना के समीप गोलिया रूपावा में जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मौके से भाग गए। गिरफ्तार आरोपियों को सदर थाने लाया गया। पुलिस ने दांव पर लगाए एक 87 हजार 300 रुपए बरामद किए।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गोलिया के रूपावा स्थित खेत में जुआ खेले जाने की सूचना पर रेड की गई। कार्रवाई में केसरगंज निवासी फिरदौस खान पुत्र सादुल्ला खान, अमजद पुत्र सादुल्ला खान, हितेंद्र कुमार पुत्र विशनचंद सिंधी, जितेंद्रकुमार पुत्र तीर्थदास सिंधी, जयकुमार पुत्र कन्हैयालाल सिंधी, इस्लामिया स्कूल के पास निवासी आशीष पुत्र रहीश कुरैसी, केसरगंज निवासी लक्की शर्मा पुत्र ओमप्रकाश, मूंगथला निवासी सुरेश पुत्र भूराराम माली, केसरगंज निवासी बलदेवकुमार पुत्र बच्चू लोधी, सातपुर निवासी प्रेमसिंह रघुनाथसिंह राजपूत, केसरगंज निवासी अल्ताफ पुत्र अनवर को गिरफ्तार किया।