crime newspalirajasthanपालीराजस्थान
कृषि में कमाना चाहता था, लेकिन कर्जा नहीं चुका पाया, मौत को गले लगाया
- खेती में नुकसान के बाद गया था देसावर, लॉक डाउन में नहीं हुई कमाई, बैंक के नोटिस से तनाव में आ गया
पाली. फालना क्षेत्र के बेड़ल गांव में एक युवक ने कृषि कार्य में नुकसान के बाद देसावर में कमाने की सोची, लेकिन वहां भी लॉक डाउन में कुछ हाथ नहीं लगा। बैंक से ऋण चुकारे का नोटिस मिला तो तनाव में आकर मौत हो गले लगा लिया।
जानकारी के अनुसार फालना थाना क्षेत्र के बेडल निवासी समाराम (45) पुत्र नवाराम जणवा चौधरी गुरुवार रात घर में फंदे पर झूल गया। शुक्रवार सुबह परिजनों को इसकी जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को खुडाला सरकारी अस्पताल में भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, परिजनों ने बताया कि समाराम ने कृषि भूमि पर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से फसली ऋण ले रखा था। फसल अच्छी नहीं हाने से कमाई के लिए मुम्बई गया तथा नौकरी करने लगा। लॉकडाउन के चलते वहां से भी वापस लौटना पड़ा। यहां आकर वापस मजदूरी व खेती का कार्य करने लगा। इस दौरान ही बैंक ने ऋण चुकारे के लिए नोटिस भेजा। इससे वह लगातार तनाव में था। करीब दस दिन पहले ही उसे नोटिस मिला था। संभवतया डिप्रेशन में आकर उसने ईहलीला समाप्त कर ली।
अब कमाने वाला ही कोई नहीं
बताया जा रहा है कि नोटिस में दो लाख 26 हजार रुपए का बकाया ऋण राशि जमा करवाने की बात लिखी हुई थी। बैंक से नोटिस मिलने के बाद से वह डिप्रेशन में था। उसके जाने के बाद परिवार में कमाने वाला भी अब कोई नहीं है। घर में अब पत्नी व सोलह से आठ वर्ष तक के तीन बच्चे हैं।#Wanted to earn in agriculture, but could not repay the loan, embraced death