crime newsgujratगुजरात

केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूर जिंदा जले

  • अलसुबह आग लगते ही रिएक्टर में विस्फोट
  • लगातार हादसे पर सुरक्षा जांच में अनदेखी
    भरूच (गुजरात). भरूच जिले में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट हो गया। हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई। हादसा अलसुबह करीब तीन बजे होना बताया जा रहा है। मजदूर एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। इससे सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में लगातार हादसे होते रहे हैं, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों को लेकर नियमित जांच की अनदेखी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ओम ऑर्गेनिक कंपनी में डिस्टिलेशन प्रोसेस चल रही थी। इस दौरान अचानक ही आग फैल गई। आग लगते ही फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों की जान चली गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों की सहायता से बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

https://rajasthandeep.com/?p=3066 परिवहन नाके पर एसीबी का छापा, इंस्पेक्टर समेत दस गिरफ्तार- कार्रवाई के दौरान राशि फेंक भागने लगे कर्मचारी, ट्रक चालकों से दलालों के जरिए अवैध वसूली… जानिए विस्तृत समाचार…

दूर से ही दिख रहे थे धुआं व लपटें
आग इतनी भीषण थी कि कंपनी का सारा सामान जल कर राख हो गया। आग की लपटें भी इतनी तेज थी कि दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे। मामले में पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी जांच कर रहा है। कंपनी में फायर सेफ्टी उपकरणों एवं सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ओम ऑर्गेनिक फैक्ट्री करीब डेढ़ वर्ष पहले ही शुरू हुई है। इसमें केमिकल मिक्सिंग के कई प्लांट हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3077 संभागीय आयुक्त दीपक नन्दी ने कहा-जाति बंधन तोड़े, यह भारतीय कहलाने का समय है- कवि टीकम अनजाना की कृति रज भारत की चन्दन सी का लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार…

परिजनों को बाहर ही रोके रखा
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को सूचना तो दी गई, लेकिन फैक्ट्री में आने से रोक दिया गया। परिजनों को बाहर ही रोके रखा गया। मृतक के परिजन गोविंद वसावा ने बताया कि रिएक्टर में विस्फोट से कंपनी में आग लगने की सूचना दी थी। इसमें उसके भाई प्रकाश की मौत हो गई। वे लोग सुबह छह बजे से आ चुके हैं पर गेट पर ही रोके रखा है। वहीं, वसंत वसावा ने बताया कि कंपनी में आग लगने का फोन आया था, लेकिन हम पहुंचे तब तक शव ले जा चुके थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3054 ‘मैं एक हजार करोड़ का आदमी हूं, क्या बिगाड़ लोगेÓ- रिश्वत लेते धरा गया प्रशंसनीय राज्य सेवा के लिए सम्मानित अधिकारी, अफसर के घर से मिले कई करोड़ नकद व करोड़ों की सम्पत्ति के दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी हादसों से नहीे ले रहे सबक
भरूच जिले के औद्योगिक क्षेत्र में पहले भी आग लगने एवं विस्फोट की घटनाएं होती रहती है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हादसों के बावजूद सुरक्षा प्रबंधों की कसौटी नहीं जांची जा रही। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले यशस्वी केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हो गया था, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 52 लोग घायल हुए थे। केमिकल रिएक्शन के चलते आस-पास के गांवों से 5 हजार लोगों से घर खाली करवाए गए थे। पिछले साल फरवरी में भी भरूच में ही फॉस्फोरस बनाने वाली केमिकल फैक्टरी में धमाके के साथ आग लगी थी। इस हादसे में 24 कर्मचारी घायल हो गए और 5 लापता हुए थे। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज 20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी।#Bharuch (Gujarat). Explosion due to fire in chemical factory, six workers killed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button