कॉलेज में पेयजल संकट पर गुस्साए छात्र, मांग के बाद हुआ समाधान

- राजकीय महाविद्यालय में नहीं पानी, छात्रों को हो रही भारी परेशानी
सिरोही. राजकीय महाविद्यालय में पेयजल की भारी समसया होने से छात्रों ने रोष जताया। इन दिनों परीक्षा के लिए छात्र कॉलेज आ रहे हैं, लेकिन यहां पेयजल की व्यवस्था ही नहीं है। ऐसे में छात्रों ने प्राचार्य से मुलाकात कर मांग रखी। इसके बाद जल संकट दूर हो सका।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सिद्धार्थ देवासी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में पानी की समस्या को लेकर छात्रों में आक्रोश बना रहा। कुछ दिनों से यहां परीक्षा देने आ रहे छात्र-छात्राओं के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी।इस पर परिषद की ओर से समस्या समाधान के लिए प्राचार्य से सम्पर्क किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने छात्रों की मांगों को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य से मुलाकात की तथा समस्या के निराकरण की मांग रखी। इसके बाद कॉलेज पग्रशासन हरकत में आया तथा तत्काल ही पाइप लाइन दुरुस्त करवाई। प्रतिनिधि मंडल में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शैतानसिंह, सुरेश प्रजापत, जयेशकुमार सोलंकी, नरेश माली, अमन प्रजापत साथ रहे।
जलदाय विभाग पर लगाए आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया कि इस मामले में जलदाय विभाग की भी लापरवाही दिखी। मांग आने पर ही पाइप लाइन ठीक कराने का कार्य किया गया, जबकि इस तरह के मामलों में पहले से ही त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। जलदाय विभाग के जेईएन से भी छात्रों ने दूरभाष से बात की। इसके बाद पानी की पाइप लाइन ठीक कर महाविद्यालय में पानी पहुंचाया।
