- तीन संक्रमित मिलने के बाद जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू, दवा व मिल्क स्टोर भी बंद
- संक्रमित महिला मरीज का सैंपल ओमिक्रॉन की जांच के लिए पूना भेजा गया
डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। नए केसेज मिलने के मामले में जयपुर हॉट स्पॉट बन रहा है। वहीं, कुछ अन्य जिलों में भी लगातार केसेज मिल रहे हैं। डूंगरपुर के एक मोहल्ले में एक साथ तीन पॉजिटिव मिलने के बाद जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू घोषित किया गया है। तीसरी लहर की आहट के बीच प्रदेश में इन दिनों में पहली बार कफ्र्यू लगाया गया है। वहीं, संक्रमित महिला का सैंपल ओमिक्रॉन जांच के लिए पूना भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार डूंगरपुर में दो महिला और एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार को एक कॉलोनी में जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू घोषित कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र मोहम्मदिया कॉलोनी में पुलिस तैनात कर दी गई है। मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानों को भी बंद रखा गया है। साथ ही घर-घर सैंपल लिए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र में किसी के भी आवागमन पर रोक लगा रखी है। कॉलोनी में ढाई सौ घर इस जोन में शामिल हैं। दूसरी लहर में लगे कफ्र्यू के बाद पहली बार तीसरी लहर की आहट के बीच राजस्थान के किसी इलाके में कफ्र्यू लगाया गया है।
सम्पर्क में आए लोगों की जांच
बताया जा रहा है कि सूरत से डूंगरपुर आई महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। यहां बेटे की शादी के बाद वापस लौट गई। तबीयत खराब होने पर जांच करवाई तो कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद संपर्क में आए लोगों की जांच में उसका बेटा और पड़ोस की महिला में संक्रमण पाया गया। दोनों को होम आइसोलेट किया गया है।
माना ओमिक्रोन का संदिग्ध मरीज
गलियाकोट में सूरत से लौटी कोरोना संक्रमित महिला का सैंपल लिया गया है, जिसे ओमिक्रोन जिनोम की जांच के लिए पूना लैब भेजा गया है। यह रिपोर्ट करीब दस दिन में आएगी। महिला की सूरत में करवाई गई कोरोना जांच निगेटिव आ गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी लैब से आरटी पीसीआर जांच करवाकर रिपोर्ट देने की बात कही है। महिला का सूरत में ही इलाज चल रहा है।#Dungarpur. Curfew imposed for the first time amid the sound of third wave of Corona