coronahealthrajasthanडूंगरपुरराजस्थान

कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच पहली बार लगाया कफ्र्यू

  • तीन संक्रमित मिलने के बाद जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू, दवा व मिल्क स्टोर भी बंद
  • संक्रमित महिला मरीज का सैंपल ओमिक्रॉन की जांच के लिए पूना भेजा गया
    डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। नए केसेज मिलने के मामले में जयपुर हॉट स्पॉट बन रहा है। वहीं, कुछ अन्य जिलों में भी लगातार केसेज मिल रहे हैं। डूंगरपुर के एक मोहल्ले में एक साथ तीन पॉजिटिव मिलने के बाद जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू घोषित किया गया है। तीसरी लहर की आहट के बीच प्रदेश में इन दिनों में पहली बार कफ्र्यू लगाया गया है। वहीं, संक्रमित महिला का सैंपल ओमिक्रॉन जांच के लिए पूना भेजा गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1985 गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे राजस्थान, रोहतास बॉर्डर पर बिताएंगे रात- तनोट माता मंदिर में किए दर्शन, बीएसएफ के जवानों से की मुलाकात… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार डूंगरपुर में दो महिला और एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार को एक कॉलोनी में जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू घोषित कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र मोहम्मदिया कॉलोनी में पुलिस तैनात कर दी गई है। मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानों को भी बंद रखा गया है। साथ ही घर-घर सैंपल लिए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र में किसी के भी आवागमन पर रोक लगा रखी है। कॉलोनी में ढाई सौ घर इस जोन में शामिल हैं। दूसरी लहर में लगे कफ्र्यू के बाद पहली बार तीसरी लहर की आहट के बीच राजस्थान के किसी इलाके में कफ्र्यू लगाया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1972 कोरोना के सबसे संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन ने राजस्थान में बढ़ाई चिंता- सप्ताहभर पहले दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार लोग मिले पॉजिटिव- जिन रिश्तेदारों से मिले उनमें भी पांच पॉजिटिव, ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए किया क्वारंटीन … जानिए विस्तृत समाचार…

सम्पर्क में आए लोगों की जांच
बताया जा रहा है कि सूरत से डूंगरपुर आई महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। यहां बेटे की शादी के बाद वापस लौट गई। तबीयत खराब होने पर जांच करवाई तो कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद संपर्क में आए लोगों की जांच में उसका बेटा और पड़ोस की महिला में संक्रमण पाया गया। दोनों को होम आइसोलेट किया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1989 बाड़मेर. बिना नम्बरी लग्जरी गाड़ी में पिस्टल व कारतूस लेकर बैठा तस्कर गिरफ्तार- आला दर्जे का है बदमाश, आरोपी पर पाली, बालोतरा व जैसलमेर में दर्ज हैं मुकदमे… जानिए विस्तृत समाचार…

माना ओमिक्रोन का संदिग्ध मरीज
गलियाकोट में सूरत से लौटी कोरोना संक्रमित महिला का सैंपल लिया गया है, जिसे ओमिक्रोन जिनोम की जांच के लिए पूना लैब भेजा गया है। यह रिपोर्ट करीब दस दिन में आएगी। महिला की सूरत में करवाई गई कोरोना जांच निगेटिव आ गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी लैब से आरटी पीसीआर जांच करवाकर रिपोर्ट देने की बात कही है। महिला का सूरत में ही इलाज चल रहा है।#Dungarpur. Curfew imposed for the first time amid the sound of third wave of Corona

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button