शिवगंज में 56 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
सिरोही. जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शिवगंज चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट व सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया। प्लांट लगभग 56 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है।
समारोह में प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को महसूस किया गया था। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस क्षेत्र में विशेष प्रयास किए हैं। अस्पतालों को ऑक्सीजन की समस्याओं से जूझना पड़ा था और ऑक्सीजन के अभाव में कई लोगों की जान तक चली गई थी। शिवगंज क्षेत्र सहित जिले के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट पर कुल 56 लाख रुपए की लागत आई है, जिसमें से 12.50 लाख विधायक कोष से, 17.50 लाख डीएमएफटी से व 26 लाख रुपए भंसाली गु्रप की ओर से लगाए गए हंै। उन्होंने जिले में स्वीकृत विभिन्न कार्यों का उल्लेख भी किया। इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विपरित परिस्थतियों में भी विकास के आयाम स्थापित किए गए हैं। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि क्षेत्रों में कई कार्य किए गए हैं। कमजोर वर्ग को समुचित शिक्षा व चिकित्सा मिल सके इसके लिए डिग्री कॉलेज, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रोजगार के लिए औद्योगिक क्षेत्र आदि स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ.राजेशकुमार ने भी विचार व्यक्त किए। एडीएम कालूराम खौड़, उपखंड अधिकारी रमेशकुमार, भागीरथ चौधरी, नगर पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश राठौड़ समेत कई लोग मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक: कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री ने जिले में फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान त्योहारों के मद्देनजर अधिकाधिक खाद्य सामग्री के सैम्पल लेने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान अभियान, नि:शुल्क दवा वितरण योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर चर्चा कर निर्देश दिए। विद्युत शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पेयजल परिवहन की स्थिति तथा पेयजल आपूर्ति पर भी निर्देश दिए। बजट घोषणाओं की समीक्षा में निर्देशित किया कि घोषणा से संबंधित कार्य यदि अपूर्ण है तो उन्हें शीघ्र पूर्ण किए जाएं। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने विद्युत शिकायतों के समाधान के लिए एफआरटी की कार्यशैली को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। विद्युत बिल ज्यादा आने की बात रखी। प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व तैयारियों में नियुक्त नगर मित्रों की ओर से अधिक राशि लेने की बात भी रखी। पिण्डवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाएं
जिला प्रभारी मंत्री ने प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों को लेकर भी बैठक ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले इस अभियान से जुड़ेे सभी अधिकारी व कर्मचारी सरकार की अपेक्षा के अनुसार पूरी निष्ठा से काम करें, ताकि अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। अभियानों से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए तो शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हो सकेंगे। प्रभारी मंत्री निर्देश दिए कि कोविड-19 के बाद राज्य सरकार की ओर से विद्यालय सत्र शुरू किया गया है इसके लिए जागरूक रहकर कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।#Now there will be no lack of oxygen in sirohi