हिंगलाज मंदिर में जली ज्योत, कका काजला पर उठी ज्वार की छाब

- कजली तीज पर खत्री समाज की शोभायात्रा ने मन मोहा
सिरोही. कजली तीज के उपलक्ष्य में खत्री समाज की ओर से विशेष कार्यक्रम हुए। शहर में निकाली गई शोभायात्रा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। समाज की ओर से कजली तीज पर हर वर्ष इस तरह का आयोजन होता है, जिसे निहारने के लिए श्रद्धालु सालभर से इंतजार में रहते हैं। हिंगलाजमाता मंदिर में ज्योत प्रज्ज्वलित की गई, जो रातभर अखंड रूप से चलाएमान रही। दो दिवसीय मेले के दौरान रात में भजन-जागरण के कार्यक्रम होंगे।#sirohi. Khatri Samaj procession on Kajali Teej
मंदिर में सजा रहा मेला
आयोजन समिति के अनुसार शहर में प्रतिवर्ष की तरह खत्री समाज ने कार्यक्रम आयोजित किए। नकलंगदेव मंदिर प्रांगण में मेला सजा रहा। इसमें समाजबंधुओं ने शिरकत की। भगवान के दर्शन कर वंदना की गई।
पुरातन परम्पराओं का निर्वहन
समाज के सदस्य रोहित खत्री ने बताया कि खत्री समाज का मेला प्रति वर्ष काजली तीज पर सजता है। इस उपलक्ष्य में पुरातन परम्पराओं का निर्वहन किया जाता है। इसके तहत पूर्व राजघराने की ओर से भी एक द्वारपाल मौजूद रहता है, जो शोभायात्रा के आगे चलता है।
माता के सम्मुख की कल्याण की कामना
मेले का मुख्य आकर्षण हिंगलाज मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलन रहा। दीपक को पूरी रात घी से भरा रखा जाता है। अलसुबह इसमें नारियल पानी से प्रज्ज्वलित रखा जाता है। श्रद्धालुओं ने हिंगलाजमाता को धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। साथ ही गोमाता के फैली बीमारी को जल्द ही खत्म करने एवं विश्व कल्याण की कामना की गई।
कका काजला की शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु
कका काजला के उपलक्ष्य में आयोजित इस शोभायात्रा में श्रद्धालु उमड़ पड़े। समाज अध्यक्ष गणेश खत्री ने कजली तीज पर ज्वार से भरे जाने छाब को उठाया एवं मगनलाल ने साज संभाला। शोभायात्रा सुभाष पार्क पहुंची, जहां लाखेराव तालाब में स्नान विधि के बाद खुशहाली की प्रार्थना की गई। इस दौरान अमृत खत्री, कुलदीप खत्री, खुशवंत खत्री, जितेन्द्र खत्री, राजेंद्र खत्री, कांति खत्री, नरेन्द्र खत्री, अरविन्द खत्री, राकेश खत्री, कपिल खत्री समेत कई समाजबंधु मौजूद रहे।