
- जावाल की तीन बालिकाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, माउंट आबू की स्कूलों में पहले से ही चल रहा है अवकाश
सिरोही. स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। माउंट आबू में जहां पहले से ही स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है, वहीं, अब जावाल की बालिका स्कूल में भी ऐसी ही स्थिति सामने आई है। स्कूल की तीन बालिकाओं में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार जावाल के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिन पूर्व कई बालिकाओं की कोविड जांच कराई गई थी। रिपोर्ट में तीन बालिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, संस्था प्रधान शोभा चारण ने आगामी आदेश तक स्कूल में अवकाश घोषित किया है।
स्कूल को सेनेटाइज किया
बालिकाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल के सभी कक्षों को सेनेटाइज करवाया गया। एहतियात के तौर पर सभी कार्मिकों का भी टेस्ट करवाया गया है।#sirohi.School children in the grip of corona infection