coronahealthrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

कोरोना संक्रमण की चपेट में स्कूली बच्चे, बढ़ सकती है मुश्किल

  • जावाल की तीन बालिकाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, माउंट आबू की स्कूलों में पहले से ही चल रहा है अवकाश

सिरोही. स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। माउंट आबू में जहां पहले से ही स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है, वहीं, अब जावाल की बालिका स्कूल में भी ऐसी ही स्थिति सामने आई है। स्कूल की तीन बालिकाओं में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2300 पार्ट-3 … अंदेशा है कि हिस्ट्री खंगाले तो मिल सकते हैं और भी कनेक्शन- गिरफ्त में आए तस्कर की स्वीकारोक्ति ने खोली पोल, न जाने कितने समय से चल रही धांधली- जिला पुलिस पहले भी पकड़ चुकी हैं राजस्थान निर्मित शराब की तस्करी के कई मामले… जानिए विस्तृत समाचार…


जानकारी के अनुसार जावाल के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिन पूर्व कई बालिकाओं की कोविड जांच कराई गई थी। रिपोर्ट में तीन बालिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, संस्था प्रधान शोभा चारण ने आगामी आदेश तक स्कूल में अवकाश घोषित किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2303 बिजली गिरने से सड़क पर बना गड्ढा, अंदर गिरी स्कूल बस- आसपास के घरों की दीवारों में आई दरारें, हादसे के बाद सहमे लोग… जानिए विस्तृत समाचार…

स्कूल को सेनेटाइज किया
बालिकाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल के सभी कक्षों को सेनेटाइज करवाया गया। एहतियात के तौर पर सभी कार्मिकों का भी टेस्ट करवाया गया है।#sirohi.School children in the grip of corona infection

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button