
- प्रदेश में फिर सताने लगा कोरोना का डर
- पिछले 24 घंटों में 197 नए केस, सर्वाधिक 55 जयपुर से
जयपुर/जोधपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना (CORONA) का डर सताने लगा है। पिछले चौबीस घंटों की रिपोर्ट देखे तो दो सौ के आसपास नए मरीज चिह्नित हुए हैं। इनमें से सर्वाधित 55 मरीज जयपुर से हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमित तीन जनों की मौत के भी समाचार है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की दर खतरे से ऊपर है। गाइडलाइन के मुताबिक संक्रमण दर पांच फीसदी से ऊपर पहुंचना खतरनाक माना गया है। प्रदेश में यह दर 14 फीसदी से भी ऊपर दर्ज की जा रही है।#Jaipur / Jodhpur. Once again the fear of corona has started troubling the state.
संक्रमण दर 14 फीसदी से ऊपर
स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में सोमवार को 197 नए केस सामने आए हैं। वहीं, तीन लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण की दर 14.61 फीसदी बताई जा रही है, जो खतरे के ऊपर पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पांच फीसदी दर खतरनाक होती है। इससे पहले रविवार को 165 केस मिले थे।
जिलेवार इतने मिले संक्रमित
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सोमवार को 1348 सैंपल की जांच की गई। 197 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलेवार रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 55 केस जयपुर में आए हैं। राजसमंद में 35, झालावाड़ में 22, जोधपुर व उदयपुर में 16-16, अजमेर में 10, अलवर में 13, पाली में 8, बांसवाड़ा में 5, बूंदी और टोंक में 4-4, चित्तौडग़ढ़ में 3, चूरू और सवाई माधोपुर में 2-2 एवं गंगानगर व कोटा में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
इसलिए तेजी से फैल रहा संक्रमण
विशेषज्ञ बताते हैं कि प्रदेश में अभी जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं, उसमें ज्यादातर मामले नया वैरिएंट xbb 1.16 के हैं। यह वैरिएंट बेहद तेजी से फैलता है। राहत की बात ये है कि इसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर मरीजों में केवल हल्के खांसी-बुखार व जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। इस संक्रमण से खुद ही तीन-चार दिन में ठीक हो रहे हैं। इससे संक्रमण एक से दूसरे तक फैल रहा है।
दस दिनों में ही नौ सौ पर पहुंचा आंकड़ा
प्रदेश में अप्रेल के शुरुआती दस दिनों की रिपोर्ट देखें तो कुल 891 मरीज मिले हैं। जिलेवार रिपोर्ट में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज जयपुर में 227 हैं। विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में अच्छी इम्यूनिटी होने के कारण लोग इस संक्रमण से ज्यादा प्रभावित नहीं हो रहे हैं। माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से लोगों में हर्ड इम्यूनिटी डवलप हुई है, जिससे कोरोना संक्रमण होने के बाद भी तीन-चार दिन में स्वत: ही ठीक हो रहे हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4618 … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार…