
- इस माह प्रदेश में कोरोना से यह चौथी मौत, राजस्थान में मिले 20 नए केस
जयपुर. प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में बीस नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा चार केस उदयपुर के हैं। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस माह में कोरोना से यह चौथी मौत है। वहीं, जयपुर में पिछले चौबीस घंटे राहतजनक रहे। हॉट स्पॉट माने जा रहे जयपुर में दो केस ही मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाड़मेर में सिवाना निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से दिसंबर माह में यह चौथी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति जोधपुर में मजदूरी करता था एवं लम्बे समय से वहीं रहता था। कुछ दिन पहले बीमार होने पर उसे भर्ती करवाया गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद उसे एम्स जोधपुर में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 4 केस आज उदयपुर में मिले। जोधपुर, बीकानेर व अजमेर समेत कुल 8 जिलों में मरीज मिले हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस मिले हैं। वहीं एक 47 साल के व्यक्ति की मौत इस बीमारी से हो गई। सबसे ज्यादा 4 केस आज उदयपुर में मिले। वहीं, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर समेत कुल 8 जिलों में मरीज मिले हैं। कोरोना से आज 29 मरीज रिकवर हुए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 260 हो गई।
पिछले 24 घंटों में कहा-कितने केस
पिछले कई दिनों से राजधानी जयपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, लेकिन इस रिपोर्ट के अनुसार राहत मिली है। 24 घंटों में जयपुर में केवल दो केस मिले हैं। वहीं अजमेर, जोधपुर व बीकानेर में 3-3 मरीज मिले है। वहीं, अलवर, दौसा में दो-दो व झुंझुनूं में एक केस मिला है।#jaipur.One more death from Corona, patient admitted in Jodhpur dies