coronahealthrajasthanजयपुर

कोरोना से एक और मौत, जोधपुर में भर्ती मरीज का दम टूटा

  • इस माह प्रदेश में कोरोना से यह चौथी मौत, राजस्थान में मिले 20 नए केस

जयपुर. प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में बीस नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा चार केस उदयपुर के हैं। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस माह में कोरोना से यह चौथी मौत है। वहीं, जयपुर में पिछले चौबीस घंटे राहतजनक रहे। हॉट स्पॉट माने जा रहे जयपुर में दो केस ही मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाड़मेर में सिवाना निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से दिसंबर माह में यह चौथी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति जोधपुर में मजदूरी करता था एवं लम्बे समय से वहीं रहता था। कुछ दिन पहले बीमार होने पर उसे भर्ती करवाया गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद उसे एम्स जोधपुर में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2102 बागोड़ा में बहुचर्चित पुजारी हत्याकांड का खुलासा, सिरोही के तीन युवक गिरफ्तार- मंदिर में चोरी के लिए गए थे आरोपी, पुजारी ने सामना किया तो हत्या कर दी… जानिए विस्तृत समाचार…

प्रदेश में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 4 केस आज उदयपुर में मिले। जोधपुर, बीकानेर व अजमेर समेत कुल 8 जिलों में मरीज मिले हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस मिले हैं। वहीं एक 47 साल के व्यक्ति की मौत इस बीमारी से हो गई। सबसे ज्यादा 4 केस आज उदयपुर में मिले। वहीं, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर समेत कुल 8 जिलों में मरीज मिले हैं। कोरोना से आज 29 मरीज रिकवर हुए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 260 हो गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2099 पति पर लगाया आरोप और फैमिली ग्रुप में वॉयस मैसेज डालकर जान दे दी- बेटी के साथ पानी के टांके में कूद गई विवाहिता, पटवारी पति पर महिला पटवारी से अफेयर का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

पिछले 24 घंटों में कहा-कितने केस
पिछले कई दिनों से राजधानी जयपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, लेकिन इस रिपोर्ट के अनुसार राहत मिली है। 24 घंटों में जयपुर में केवल दो केस मिले हैं। वहीं अजमेर, जोधपुर व बीकानेर में 3-3 मरीज मिले है। वहीं, अलवर, दौसा में दो-दो व झुंझुनूं में एक केस मिला है।#jaipur.One more death from Corona, patient admitted in Jodhpur dies

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button