कोर्ट परिसर में वृद्ध को कागज दिखाकर कानों से जेवरात ले गए

- ढाबे पर सौदा, कानों से सोने में पहनी मुरकियां व नकदी ठगी
सिरोही. कोर्ट परिसर में किसी मामले के लिए आया वृद्ध ठगी का शिकार हो गया। गिरोह ने उसे बातों में उलझाया तथा ढाबे पर ले गए। वहां कागज की गड्डी दिखाकर कानों में पहनी सोने की मुरकियां व नकदी ठग ली। आरोपी ढाबे से एक कार में बैठकर फुर्र हो गए। बाद में वृद्ध को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ तो पुलिस के पास पहुंचा। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं, ठगी कर ले गए जेवरात व नकदी को भी बरामद कर लिया गया।#sirohi-Showing the paper to the old man in the court premises took away the jewelery from the ears
जांच में जोड़ी कड़ी दर कड़ी
मामले में तत्काल धरपकड़ करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। कार्रवाई एएसपी देवाराम के निर्देशन में एवं डीएसपी पारस चौधरी के सुपरविजन में की गई। कोतवाल राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर जांच शुरू की। कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए टीम गिरोह तक पहुंची।
रुपए से भरा पैकेट दिखाकर झांसा दिया
पुलिस के अनुसार गुरुवार को कोर्ट परिसर में बैठे एक वृद्ध से ठगी की वारदात हुई थी। प्लानिंग के तहत एक आरोपी उसके पास बैठ गया तथा दूसरे ने उसे रुपए से भरा पैकेट दिखाकर झांसे में लिया। इसके बाद आम्बेश्वर ढाबे की ओर ले गए। वहां बातों में उलझाते हुए खाली कागज का पैकेट थमाकर वृद्ध के कानों में पहनी सोने की मुरकियां व जेब से 2700 रुपए लेकर चले गए।
ठगी के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में
पुलिस ने इस मामले में तत्काल ही कार्रवाई शुरू की तथा थाना स्तर पर टीम गठित की। तकनीकी व मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में अजयपुरा (पिण्डवाड़ा) निवासी देवीलाल उर्फ देवा पुत्र मोहनलाल मुंगीया, भरत पुत्र भीमाराम मुंगीया व मोतीलाल पुत्र गंगाराम मुंगीया वागरी को गिरफ्तार किया है।
https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार…