sirohirajasthanSPORTSराजस्थानसिरोही

क्रिकेट में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए शुरू होंगे जिला ओलम्पिक

जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की बैठक में विभिन्न मुददों पर हुई चर्चा, नई कार्यकारिणी गठित

सिरोही. जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की बैठक में विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया। इस दौरान ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए अभिनव प्रयास किए जाने का निर्णय किया गया। इसके लिए संघ की ओर से जिला ओलम्पिक आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1235 कार में सवार रेवदर, रानीवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ विधायक बैठक के लिए जा रहे थे, चित्तौडग़ढ़ जिले में निम्बाहेड़ा के पास दुर्घटनागस्त हो गया विधायकों का वाहन… जानिए विस्तृत समाचार…

इस दौरान राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा का संदेश क्रिकेट के ए लेवल कोच राजेन्द्रसिंह देवड़ा ने सुनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल एवं जिला ओलम्पिक ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करवाने से टेनिस बॉल प्रतिभाओ को आगे बढऩे का मौका मिलेगा। टेनिस क्रिकेट ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम खेली जाएगी तभी प्रतिभाओं में निखार आएगा। उधर, चुनाव अधिकारी भीकसिंह भाटी व जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सत्येन मीना, जिला हॉकी संघ के सचिव रंजी स्मिथ, राजस्थान क्रिकेट संघ के अंपायर अशोक गहलोत व शैतान स्वरूप मीना के सान्निध्य में कार्यकारिणी के चुनाव हुए। इस दौरान अतिथियों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में पार्षद भरत धवल, तेजाराम वाघेला, गोविंदसिंह दहिया समेत अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।

कार्यकारिणी को शपथ दिलाई
नई कार्यकारिणी में जय विक्रम हरण को चेयरमैन, एडवोकेट हरिओम दत्ता को विधि सलाहकार, मदन रावल को अध्यक्ष, गिरीश सगरवंशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक गहलोत, शैतान स्वरूप मीना, अर्जुन सिंह राठौड़, प्रकाश बी माली को उपाध्यक्ष, गोविंदसिंह देवड़ा को सचिव, सिकंदरसिंह, दिलकश खान को संयुक्त सचिव, गुलजार खान को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं, राजेन्द्रसिंह देवड़ा, सत्येन मीना, गजेंद्रसिंह देवड़ा, भरत धवल, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, इम्तियाज खान, मानसिंह नाथावत, मुकेश परमार, प्रशांतसिंह को सदस्य मनोनीत किया गया।#Sirohi District Tennis Ball Cricket Association

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button