खान विभाग के अधिकारियों पर हमला, भाग कर बचाई जान
- लाठियों व सरियों से हुए हमले में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त
- बचाव को भाग रहे कार्मिकों का खनन माफिया ने किया पीछा
सिरोही. गश्त कर रहे खान विभाग के अधिकारियों पर खनन माफिया ने लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। मामला पालड़ी एम थाना क्षेत्र का है। हमलावर एक पिकअप में आए थे तथा सरकारी वाहन को रूकवा कर हमला किया। अधिकारी व जाब्ता किसी तरह अपना वाहन भगा ले गए। हमले में खान विभाग का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार खान विभाग के सीनियर फोरमैन खतराराम व जितेंद्रकुमार रैगर जाब्ते के साथ बुधवार को नियमित गश्त पर थे। इस दौरान कैलाशनगर क्षेत्र में वाहनों की जांच की। देर शाम मोरली होते हुए पालड़ी एम. की ओर आए। इस दौरान सामने से एक पिकअप जीप ने लोडिंग जीप ने सरकारी वाहन को रूकवाया तथा वाहन से उतरे लोगों ने हमला कर दिया। लाठी व सरियों से हुए हमले में सरकारी वाहन के कांच फूट गए। सरकारी वाहन में सवार जाब्ते ने तत्काल ही वाहन वहां से भगाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर पीछा करते रहे। सरकारी वाहन फोरलेन पर पहुंचा तब हमलावर अपने वाहन लेकर फरार हो गए।
… अन्यथा बड़ा नुकसान हो जाता
बताया जा रहा है कि हमलावरों के डर से जाब्ते ने तत्काल ही अपना वाहन भगने का प्रयास किया, अन्यथा जान-माल के बड़े नुकसान का अंदेशा था। हालांकि हमलावर सरकारी वाहन का काफी दूर तक पीछा करते रहे, लेकिन फोरलेन आ जाने से भाग गए।
सप्ताहभर में दूसरी बार हमला
सिरोही जैसे शांत जिले में खनन माफिया बेखौफ हो रहे हैं। यही कारण है कि सप्ताहभर में ही यह दूसरी वारदात हो गई। पांच दिन पहले ही सिरोही से सटे गोयली गांव में भी इस तरह का एम मामला सामने आ चुका है। जांच के लिए गए सीनियर फोरमैन जितेंद्रकुमार पर बजरी खनन माफिया ने हमला कर दिया था। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।#sirohi.Mines department officials attacked, escaped and saved their lives