खाली कर्टन के नीचे छिपाया 300 किलो डोडा-पोस्त
- लोडिंग टेम्पो में तस्करी कर रहे दो जनों को पुलिस ने दबोचा
सिरोही. आबूरोड थाना क्षेत्र में गिरवर के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा-पोस्त की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी लोडिंग टेम्पो में खाली कर्टन के नीचे छिपाकर माल की तस्करी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान धर लिए गए। पुलिस ने कुल तीन सौ किलो डोडा-पोस्त जब्त किया है।#Sirohi. Police recovered doda-poppy near Girwar in Abu Road police station area.
नीमच के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार कर्टन की आड़ में डोडा-पोस्त की तस्करी का मामला पकड़ा है। टेम्पो में सवार मध्यप्रदेश में नीमच निवासी दो जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें साखरियाखेड़ी (कुकडेश्वर-रामनगर) निवासी नरेंद्र पुत्र विजयसिंह मीणा व भोनीशंकर पुत्र बापूलाल मीणा शामिल है।
पुलिस को देख भागने लगे, तब पकड़ा
पुलिस के अनुसार आबूरोड सदर थाना पुलिस की ओर से गिरवर चौकी के समीप नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान आ रहा लोडिंग टेम्पो पुलिस को देखकर वापस मुड गया। भागने का प्रयास कर रहे इस वाहन को पुलिस ने तत्काल ही रूकवाया। जांच करने पर इसमें खाली कर्टन मिले। इसके नीचे कुल 18 बोरी व कट्टों में डोडा-पोस्त मिला। इसका वजन 303 किलो 800 ग्राम दर्ज किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5729 … प्रदेश में अवैध रूप से बिक रही पंजाबी शराब!- आबूरोड में तस्करी वाहन में मिली पंजाबी व राजस्थान निर्मित शराब की मिली-जुली खेप- आबकारी की मॉनिटरिंग पर सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5347 … नंदनवन के संत पर नंदगांव तीर्थ से जेवरात व नकदी चुराने का आरोप- न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो संत, ट्रस्टी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया परिवाद… जानिए विस्तृत समाचार…