palirajasthanधर्म-अध्यात्मपालीराजस्थान

खेतलबाबा के दरबार में उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

  • धूमधाम से मनाया जूनीधाम सोनाणा खेतलाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव

पाली. घाणेराव के समीप सोनाणा गांव स्थित जूनी धाम खेतलाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। खेतलधणी के दरबार मे हजारों भक्तों ने धोक लगाते हुए परिवार की खुशहाली की कामना की। भजन-जागरण में श्रद्धालु भक्ति रस से सरोबार रहे। सुबह मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान खेतल धणी के जयकारे गुंजायमान रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2979 लग्जरी वाहन में मिला ढाई क्विंटल डोडा-पोस्त- वाहन में मिली कई नम्बर प्लेट्स, हाथ नहीं लगे आरोपी … जानिए विस्तृत समाचार…

दो वर्ष बाद सजा मेला
जूनीधाम खेतलाजी ट्रस्ट अध्यक्ष युगलकिशोर वैष्णव ने बताया कि खेतलाजी का मेला दो वर्ष बाद आयोजित किया गया। भक्तराज ओंकारमल भण्डारी की प्रेरणा से संरक्षक अमितकुमार भण्डारी की निश्रा रही। मेले में कई जिलों के श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

https://rajasthandeep.com/?p=2973 चेत्र मास में अखंड नवरात्र, बनी रहेगी आर्थिक मजबूती- घट-बढ़ नहीं रहेगी तिथि, भक्तों पर रहेगी मां की विशेष कृपा … जानिए… किस दिन, क्या रहेगा… विस्तृत समाचार…

भजन-जागरण में उमड़े श्रद्धालु
भजन-जागरण का आगाज गायक रमेश माली ने गणपति वंदना व गुरु वंदना से किया। गायक आशा वैष्णव, शंकर टॉक, सोनू सिसोदिया सहित अन्य कलाकारों ने गायकों ने बाबा के दरबार में प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति सरिता से सरोबार कर दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2976 गौतम ऋषि मेले की तैयारियां जोरों पर, गंगा अवतरण 14 को – कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहा मेला, श्रद्धालुओं में उल्लास … जानिए विस्तृत समाचार…

भक्तों का किया बहुमान
कार्यक्रम के दौरान मेला लाभार्थी, अतिथियों एवं भामाशाहों का ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। मेला आयोजन खेतलाजी भक्त परिवार के रमेशकुमार ओसवाल, विनोदकुमार जैन, अमित पुनमिया, राजू भाई, प्रमोद पारलेचा सहित अन्य भक्तों का बहुमान किया गया। इस दौरान पीसीसी सदस्य रतन जणवा, सरपंच रेखा जणवा, भैरूसिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष फूसाराम देवासी, सचिव डुंगाराम चौधरी सहित ट्रस्ट पदाधिकारी व सदस्यों समेत कई लोग उपस्थित थे।#sonana/sadri.Devotees gathered in Khetalbaba’s court, started cheering

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button