खेत में चल रही फैक्ट्री से मिली 50 करोड़ की ड्रग्स

- गुजरात एटीएस व जोधपुर एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई
सिरोही. गुजरात एटीएस व जोधपुर एनसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सिरोही जिले में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी। कैलाशनगर थाना क्षेत्र के लोटीवाड़ा गांव स्थित एक खेत में यह फैक्ट्री चल रही थी। यहां से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद की गई है। जब्त माल की अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार ने बताया कि कैलाशनगर (kailashnagar) थाना क्षेत्र के लोटीवाड़ा (lotiwara) में ड्रग्स की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना थी। इस पर गुजरात एटीएस व जोधपुर एनसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। मामले में लोटीवाड़ा बड़ा निवासी रगाराम पुत्र नरसाराम मेघवाल व लियादरा (झाब-सांचौर) निवासी बजरंग पुत्र धनाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
गुजरात व राजस्थान में होना थी सप्लाई
पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बड़ी छापेमारी की गई है। कार्रवाई में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई। इसमें प्रोसेस्ड ड्रग भी शामिल है। यह माल राजस्थान के अन्य हिस्सों व गुजरात में आपूर्ति होने वाला था।
बड़ी मात्रा में मिला माल व उपकरण
सूचना के बाद टीम ने खेत पर संचालित फैक्ट्री पर दबिश दी। यहां मौके पर तैयार लगभग 12 किलो मैथ ड्रग्स जब्त किया गया। वहीं, करीब 60 किलो लिक्विड फार्म में रखा हुआ ड्रग्स भी मिला, जो सेमी प्रोससेड मैथ के रूप में था। फैक्ट्री में रखा केमिकल व उपकरण आदि भी जब्त कर लिए गए।
सूचना के बाद सक्रिय हुई टीम
पुलिस के अनुसार लोटीवाड़ा बड़ा गांव स्थित रगाराम मेघवाल के खेत में मैथ ड्रग्स बनाने की गुप्त फैक्ट्री चल रही थी। सूचना मिलने के बाद गुजरात एटीएस (gujratATS) व जोधपुर एनसीबी (jodhpurNCB) की टीम सक्रिय हुई। इसके बाद छापा मारा गया। बताया जा रहा है कि यहां से बनाकर ड्रग्स की खेप गुजरात, राजस्थान व अन्य राज्यों को पहुंचाए जाने की तैयारी थी।
https://shorturl.at/aduyT … खुद के मत से वंचित रहे कांग्रेस के वैभव, जालोर से जाना पड़ा जोधपुर- भाजपा प्रत्याशी ने अपने गृह बूथ पर दिया मत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/gsIT5 … तपती धूप के बावजूद हर पल बढ़ता गया मतदान – सुबह से ही बूथों पर डटी रही मतदाताओं की भीड़ – संसदीय क्षेत्र में कुल 62.28 प्रतिशत मतदान दर्ज … जानिए विस्तृत समाचार…