खेत में झूलते कटे तारों से लगा करंट, किसान की मौत
अलसुबह सिंचाई के लिए मोटर चालू करने जा रहा था, कटे पड़े थे तार
सिरोही. मंडार क्षेत्र में खेत पर काम कर रहा किसान बिजली लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। अलसुबह सिंचाई के लिए मोटर चालू करने जा रहा था। इस दौरान कटे पड़े बिजली तारों से करंट लग गया।
मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार मोरवड़ा गांव के एक कृषि कुएं पर गुरुवार अलसुबह हादसा हुआ। बिजली के तार जगह-जगह से कटे होने के कारण उसे करंट लग गया। इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। बाद में अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।
अधिकारियों ने दिलाया भरोसा
हादसे के बाद उप सरपंच कैलाशकुमार चौधरी व मृतक का भाई दिनेशकुमार उसे तत्काल ही अस्पताल लेकर गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने रोष जताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डिस्कॉम अधिकारियों की ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीण भड़क गए। बाद में एक्सईएन प्रवीणकुमार खत्री ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। मुआवजा दिए जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
अस्पताल में किया प्रदर्शन
पुलिस के अनुसार मोरवडा निवासी दिनेशकुमार पुत्र खेताराम चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई प्रेमाराम (35) अलसुबह मोटर चालू करने गया था। सर्विस केबल जमीन से सटकर है तथा जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से मोटर चालू करते समय करंट लग गया। अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधान कालूराम चौधरी, पीथापुरा के नानजीराम रेबारी, भाकिसं के मावाराम चौधरी, महेश अग्रवाल, भुराराम पटेल, मानाराम चौधरी, भैराराम चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे। #sirohi.Electricity open hanging wires in the field, farmer’s death to current