- डोडा-पोस्त की अवैध खेती का राजफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
जालोर/बाड़मेर. पुलिस ने डोडा-पोस्त की अवैध रूप से की जा रही खेती का राजफाश किया है। जालोर के सायला व बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में अफीम के हरे पौधे बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि अफीम व डोडा-पोस्त को बेचने के लालच में गांव में ही खेती कर ली थी। सूचना मिली तो पुलिस ने दबिश देकर पौधे जब्त कर लिए।
सायला के आसाणा में पकड़े 130 पौधे
जालोर जिले में सायला थाना प्रभारी गिरवरसिंह व जिला स्पेशल टीम प्रभारी लालाराम मय टीम ने कार्रवाई की। आसाणा गांव में हनुमान चौक के पास पीरसिंह पुत्र कानाराम रावणा राजपूत के रहवासी प्लॉट में दबिश दी गई। यहां सब्जियों की क्यारी के बीच डोडा-पोस्त के 130 हरे पौधे मिले, जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घर व खेत से मिले डोडा पोस्त के 977 पौधे
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के हीरानगर शोभाला जेतमाल गांव में पुलिस टीम ने दबिश दी। गांव निवासी गोरखाराम पुत्र भानाराम के घर व खेत में तलाशी के दौरान खेत में बोए 977 पौधे बरामद किए। इसमें आधे से ज्यादा पके हुए थे। पुलिस ने हरे जीवित पौधों को जब्त कर आरोपी गोरखाराम को गिरफ्तार कर लिया।#jalore/sayla/barmer.doda- Poppy cultivation has been exposed, two accused arrested