सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

खेल में हारता कोई नहीं, जीतता है या सीखता है

  • सांसद खेल महोत्सव का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

सिरोही. सांसद खेलकूद महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन किया गया। प्रतियोगिता में लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा से आए 1109 खिलाडिय़ों ने उल्लास से प्रतिभा प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअल रूप में जुड़े रहे।

उन्होंने कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है, केवल जीतता है या सीखता है। महोत्सव के जरिए युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक मजबूत मंच मिला है। नई प्रतिभाओं की पहचान हो रही है और उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। खिलाडिय़ों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देकर प्रतिभा निखारने व प्रोत्साहित करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने खिलाडिय़ों को सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने खेलों के विकास में केन्द्र सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।

फाइनल में ये रहे विजेता
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग कबड्डी में रेवदर व आबू-पिंडवाड़ा, खो-खो में आबू-पिंडवाड़ा व सिरोही, शूटिंग वॉलिबाल में सांचौर व आबू-पिंडवाड़ा, फुटबॉल में रेवदर व भीनमाल, रस्साकसी में भीनमाल व जालोर, महिला वर्ग कबड्डी में रानीवाड़ा व सिरोही, खो-खो में सिरोही व जालोर, फुटबॉल में सांचौर व रानीवाड़ा, रस्साकसी में आबू-पिंडवाड़ा व सिरोही क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, महामंत्री गणपतसिंह राठौड़, नरपतसिंह राणावत, प्रधान हंसमुखकुमार, तीर्थगिरी महाराज, मीडिया संयोजक रोहित खत्री, लोकेश खंडेलवाल, सोशल मीडिया प्रभारी हिम्मत छीपा, मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, गोपाल माली, नारायणसिंह देलदर, दिलीपसिंह मांडाणी, महेन्द्र माली समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा आर्य, फूलाराम गर्ग व राकेश पुरोहित ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button