- तत्कालीन पंचायत की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रिजेक्ट हो गई लिस्ट
- ग्रामीणों ने कहा आवास नहीं मिला तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार
सिरोही. तत्कालीन पंचायत के गलत सर्वे का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पौने छह सौ परिवारों की सूची बनाई गई थी, लेकिन सर्वे के कारण सरकार ने इस लिस्ट को रिजेक्ट कर दिया। ऐसे में इस गांव के पौने छह सौ परिवार आज भी पीएम आवास योजना से वंचित है। मामला नया सानवाड़ा गांव का है। यहां पिछले तीन सालों में पीएम आवास योजना के तहत एक भी आवास स्वीकृत नहीं हो सका है। अब ग्रामीणों ने नए सिरे से सर्वे करवाने तथा पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृति दिलाने की मांग रखी है। ऐसा नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार एवं पंचायत को ताला जडऩे की चेतावनी भी दी है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।#sirohi.Six hundred families deprived of PM housing due to wrong survey
नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा
जिला मुख्यालय पहुंचे नया सानवाड़ा (naya sanwara) के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए समस्या समाधान की मांग रखी। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गांव की कई महिलाएं भी मौजूद रही।
पूर्ववर्ती पंचायत को ठहराया जिम्मेदार
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है। इसके लिए पूर्ववर्ती सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की कार्य प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सर्वे के दौरान लगे कार्मिकों व ग्राम विकास अधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही से 566 परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है।
इसलिए रिजेक्ट हो गई सूची
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि तत्कालीन पंचायत के कार्यकाल में वर्ष-2018 में ग्राम पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 566 परिवारों के आवेदन सरकार को भेजे थे। वहीं, 566 परिवारों में तीन से पांच हैक्टेयर कृषि भूमि सर्वे में दर्ज की गई। ऐसे में वर्ष- 2019 में 566 परिवारों की इस सूची को रिजेक्ट कर दिया गया। वर्तमान में 566 परिवार आज भी आवास योजना से वंचित है।
कच्चे घरों में रहने को मजबूर
ग्रामीणों ने बताया कि पीएम आवास स्वीकृत नहीं होने से लोग आज भी कच्चे घरों में रहने को मजबूर है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी चुनाव बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही विरोध-प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत को ताला जड़ दिया जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4565 … गेमिंग की आड़ में चला रहे जुआ कारोबार- कार्रवाई में पकड़े गए सिरोही, जालोर, अजमेर व झुंझुनूं के युवक… जानिए विस्तृत समाचार…