crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

गश्त में घूम रहे पुलिसकर्मी पर पथराव, हमले में गंभीर घायल

  • दो बाइक पर आए थे पांच युवक, सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहे पुलिसकर्मी का किया घेराव
    सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के आमली में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुल पांच आरोपी थे, जो दो बाइक पर आए थे।
    पुलिस के अनुसार आमली रोड पर नहर के पास पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे। इसमें लुंदाड़ा (पाली) निवासी कांस्टेबल मांगीलाल मीणा भी शामिल थे। इस दौरान लघुशंका के लिए एक साइड में गया। इस दौरान सड़क किनारे मोबाइल पर बात करने लगा। तभी दो बाइक पर आए पांच जनों ने उसे घेर लिया। एक जने ने कहा कि किससे बात कर रहा है। साथ ही अन्य साथियों ने ईंट व पत्थरों से हमला कर दिया। वह बचाव का प्रयास कर पाता उससे पहले ही वे उसे चोटिल कर भाग गए। सूचना मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तथा उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के लिए रैफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं। उधर, पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।#pindwara#Stone pelted on policeman walking on patrol, seriously injured in attack

https://rajasthandeep.com/?p=816 लग्जरी वाहन में करीब सात लाख रुपए लेकर घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा – आंध्रपदेश नम्बर का वाहन लेकर मध्यरात्रि को भीनमाल में घूम रहा था… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button