crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

गहनों के लिए बुआ व बहन की हत्या, शव घर में बंद कर चला गया

  • दोहरे हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने कर दी अपनी बुआ व बुआ बेटी बहन की हत्या

पाली. बगड़ीनगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में दो महिलाओं की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है। आरोपी मृतका का भतीजा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी बुआ से गहने लेना चाहता थ। इसके लिए उसने अपनी बुआ व बुआ बेटी बहन की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शव घर में बंद कर गुजरात चला गया।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कंटालिया गांव में गत 5 दिसम्बर को बंद मकान में दो महिलाओं के शव मिले थे। मामले में जांच करते हुए संदेह के आधार पर भुंगा (सिक्का-जामनगर-गुजरात) हाल रामासनी बाला (सोजतसिटी जिला) निवासी प्रकाश पुत्र चिमनाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी दोनोंा शव मकान में बंद कर गुजरात चला गया था। पुलिस टीम उसे वहां से दस्तियाब कर पाली लेकर आई। यहां पूछताछ में पूरे मामले का खुलाया हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=2052 एटीएम को गैस कटर से काट 18.56 लाख लूट ले गए- बदमाश शातिर इतने कि लोकेशन से बचने के लिए वॉकी-टॉकी का सहारा लिया… जानिए विस्तृत समाचार…

यह था मामला
गत 5 दिसम्बर की रात पुलिस को एक मकान से बदबू आने की सूचना मिली। इस पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मकान में दो महिलाओं के शव पड़े मिले। सड़ जाने से बदबू आ रही थी। इनकी शिनाख्त अमरतीदेवी (70) पत्नी खींवाराम प्रजापत व श्रीमति उकीयादेवी (35) पत्नी मंगलाराम पुत्री खींवाराम के रूप में की गई। मृतका के गोदीपुत्र रमेशकुमार की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2049 हथियारबंद चोरों ने एक ही रात चार मकानों व एक दुकान में की सेंधमारी- गश्त पर रहे चोर, पुलिस नींद में, लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, घर के बाहर से बाइक भी ले गए… विस्तृत समाचार…

लकड़ी के सोटे किए वार
पुलिस ने जांच के दौरान अलग-अलग टीमों का गठन किया। घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू की। इस दौरान मृतका अमरतीदेवी के भतीज प्रकाश की गतिविधियों पर संदेह हुआ। इस पर उसे जामनगर से दस्तियाब कर लाया गया। मनोवैज्ञानिक व तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर मामला खुल गया। उसने स्वीकार किया बुआ के जेवरात व नकदी लेने के लिए उसने हत्या की। लकड़ी के सोटे से दोनों मां-बेटी पर वार कर हत्या करना स्वीकार किया।#pali.Aunt and sister killed for jewelry, dead body left in house

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button