- वैभव में विलीन हो गए जालोर के ‘लाल’
- दलित वोटर्स और कार्यकर्ताओं से धोखे का आरोप
जालोर. लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में जालोर (jalore) संसदीय क्षेत्र हॉट सीट मानी जा रही है। नामांकन वापसी के दिन यहां बड़ा उलटफेर हो गया। इसे गहलोत की जादूगरी ही कहा जाएगा कि हाथी को हाथ खा गया। बसपा (bsp) से उम्मीदवार लालसिंह (lalsingh) ने अपना नामांकन विड्रॉल कर लिया। वे कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरना चाह रहे थे और बाद में बसपा से टिकट ले आए। बसपा उम्मीदवार के तौर पर जोर-शोर से प्रचार भी किया, लेकिन ऐन वक्त पर नामांकन वापस ले लिया। बसपा प्रभारी ने उनसे समझाइश भी की, लेकिन वे नहीं माने। पत्रकारों से बातचीत में बसपा प्रत्याशी का कहना रहा कि वे कांग्रेस (congress) के साथ थे और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे। वहीं, बसपा प्रभारी ने इसे दलित वोटर्स और कार्यकर्ताओं के साथ धोखे का आरोप लगाया।#Jalore. BSP candidate Lal Singh withdrew his nomination – said he will stay with Congress
लिपट कर कहा समाज पर दाग लग जाएगा
नामांकन विड्रॉल करने आए लालसिंह को रोकने के लिए बसपा प्रभारी ने काफी प्रयास किए। उनसे लिपट गए तथा समझाइश की। यहां तक कहा कि ऐसा मत कीजिए, इससे समाज पर दाग लग जाएगा, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी के चैम्बर में गए तथा नामांकन विड्रॉल कर लिया।
हमारा वोटर इनके साथ बदला लेगा
इसके बाद बसपा प्रभारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दलित वोटर्स एवं कार्यकर्ताओं से धोखा करने का आरोप लगाया। कहा कि यह पार्टी के साथ धोखा है। बिकने का आरोप लगाते हुए कहा कि कीमत लगानी थी तो हमारी राष्ट्रीय पार्टी और दलित समाज के साथ धोखा नहीं करते। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारा वोटर इनके साथ बदला लेगा।
चार दिन में ही बसपा से वापस कांग्रेस में
स्थानीय को टिकट देने के मुद्दे पर लालसिंह ने राजपूत समाज का एक बड़ा सम्मेलन सिरोही-जालोर बॉर्डर स्थित वराडा हनुमान मंदिर में आयोजित किया था। कांग्रेस से टिकट घोषित होने के बाद उन्होंने निर्दलीय ताल ठोंक दी। इसके बाद बसपा से टिकट ले आए और नामांकन दाखिल किया। चार दिन बाद ही वे नामांकन विड्रॉल कर वापस कांग्रेस में चले गए।
https://shorturl.at/bcDH0 … क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति नहीं जानते वे जनता का दर्द क्या समझेंगे- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात व परिवारवाद का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/mpuAO … गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…