politicsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

गहलोत के मंत्री की जुबान फिसली, कहा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ

  • यह क्या बोल गए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सिरोही. प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी की मीडिया से बात करते हुए जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। वे राहुल गांधी के साथ के बजाय राहुल गांधीजी के खिलाफ बोल गए। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले बीकानेर में मीडिया से बातचीत करने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई। अब भाजपा कार्यकर्ता इस वीडियो का यह हिस्सा शेयर कर रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2127 रेवदर में टोल रोड के उभरे किनारे से फिसली बाइक, सड़क पर गिरे युवक को तेज रफ्तार ट्रोलर ने कुचला- हादसे में बाइक सवार एक जना घायल, टोल रोड की खामियों से हो रहे हादसे पर निर्माण विभाग बना मूकदर्शक… जानिए विस्तृत समाचार…

बताया जा रहा है कि बीकानेर में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसमें महंगाई के खिलाफ बोल रहे ऊर्जा मंत्री उपचुनाव में भाजपा की करारी हार का जिक्र कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में वे बता रहे हैं कि राजस्थान के दोनों ही उप चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट तीसरे व चौथे नंबर पर रहे तो इनको ये तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ जो लड़ाई है कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरे देशभर में राहुल गांधीजी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2121 नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर ने ली दो लाख की रिश्वत, एसीबी ने पकड़ा- एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी नहीं बनाने के लिए मांगे पांच लाख, दो लाख में माना, तलाशी में घर से मिले छह लाख रुपए भी… जानिए विस्तृत समाचार…

आठ सैकंड का है वीडियो
करीब आठ सैकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री के इस वीडियो पर कई लोग चुटकी ले रहे हैं। साथ ही भाजपा कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया ग्रुप्स में इसे शेयर करते हुए कटाक्ष कर रहे हैं। यह वीडियो बीकानेर से वायरल होना बताया जा रहा है, जिसमें जुबान फिसलने वाला आठ सैकंड का यह हिस्सा मुख्य वीडियो से अलग कर वायरल करना बताया जा रहा है। नोट: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के सही या गलत होने की राजस्थान दीप पुष्टि नहीं करता है।#Gehlot’s minister’s tongue slipped, said every Congress worker against Rahul Gandhi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button