
- जालोर-सिरोही में 430 किमी की 177 सडक़ों की स्वीकृति
सिरोही. लोकसभा क्षेत्र में जल्द ही सडक़ों का जाल बिछेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत कुल 430 किमी की 177 सडक़ें बनाई जाएगी। इसके लिए 301 करोड़ रुपए राशि स्वीकृत की गई है।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत यह राशि लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत कुल 177 सडक़ें स्वीकृत की गई है। इसके तहत जालोर व सिरोही जिलों में सडक़ों का जाल बिछाया जाएगा। जालोर जिले में कुल 117 सडक़ें, जिनकी लंबाई 284 किमी रहेगी। इनके निर्माण के लिए कुल 171.27 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है। वहीं, सिरोही के लिए 146.60 किमी की कुल 60 सडक़ों के लिए 129.73 करोड़ रुपए राशि स्वीकृत की गई है।
गांवों में बढ़ेगी आवागमन की सुविधा
योजना के तहत 250 तक की आबादी वाली ग्रामीण बस्तियों को सडक़ से जोड़ा जाता है, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। गांवों की कनेक्टिविटी मजबूत करना भी मुख्य उद्देश्य है। सांसद लुंबाराम चौधरी ने क्षेत्र की इन बस्तियों को जोडऩे के लिए ग्रामीण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे थे।



