राजस्थानcrime newsrajasthansirohiसिरोही

गांव में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए प्रतापगढ़ से लाए डोडा-पोस्त

  • पिण्डवाड़ा के समीप हाईवे नाकाबंदी में पकड़े गए कार सवार

सिरोही. वे लोग कार लेकर प्रतापगढ़ गए तथा वहां से डोडा-पोस्त लेकर रवाना हुए। गांव में ऊंची कीमत पर बेचने के लिए माल लेकर आए थे, लेकिन पिण्डवाड़ा के समीप नाकाबंदी में इनकी कार धर ली गई। पुलिस ने कार सवार दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 46 किलो डोडा-पोस्त समेत कार जब्त कर ली। पुलिस के अनुसार आरोपी जालोर जिले में आहोर थाना क्षेत्र के निवासी है।#sirohi/jalore/pindwara-Doda post brought from Pratapgarh to sell at high prices in the village

https://rajasthandeep.com/?p=4376 … जिला अस्पताल में सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत-परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप … जानिए विस्तृत समाचार… 

तलाशी में कार से मिला डोडा-पोस्त
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम मोरस पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। देर रात को उदयपुर की ओर से आ रही कार को रुकवाकर पूछताछ की गई। कार सवारों पर पुलिस को संदेह हुआ तो तलाशी ली गई। इस पर कार में से 46 किलो डोडा पोस्त मिला।

https://rajasthandeep.com/?p=4358 … शर्मनाक है कि सीएम समस्या का सामना नहीं बल्कि लाचारी प्रकट करते हैं- जनता के कार्यों में बेरूखी का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

पूछताछ में घबराए तो संदेह बढ़ा
पुलिस ने पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में उदयपुर फोरलेन स्थिति मोरस चौकी पर नाकाबंदी कर खी थी। इस दौरान आई कार को रूकवाया तो कार सवार लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन लोगों की घबराहट को देखकर पुलिस का संदेह बढ़ा। इसके बाद दोनों को कार से उतार कर तलाशी ली गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4322m … आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार…

जालोर में आहोर थाना क्षेत्र के आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी जालोर जिले में आहोर थाना क्षेत्र के निवासी है। सेदरिया बालोतान निवासी कार सवार बुधाराम पुत्र कलाराम देवासी व बेदाणा कलां निवासी राणाराम पुत्र संग्रामाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वे लोग प्रतापगढ़ गांव से भरकर डोडा-पोस्त अपने गांव में बेचने ले जा रहे थे।
https://rajasthandeep.com/?p=4373  … लाखों की चोरी के लिए मुम्बई से बुलाई गैंग- रानीवाड़ा थाना पुलिस ने खोला चोरी की वारदात का राज- मौज-शौक के लिए करते है चोरी, छह जने गिरफ्त में… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button