- केंद्र में भाजपा के आठ साल पूरे, सांसद ने बताया सुशासन
सिरोही. केंद्र में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे हो चुके हैं। लिहाजा सांसद देवजी पटेल ने यहां पत्रकारों से बातचीत की तथा अपनी उपलब्धियों का बखान किया। केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी कार्य गिनाए।
सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल में जिस नए भारत की कल्पना की गई, वह नए भारत का सपना साकार हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे किए गए हैं। इस दौरान जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी, शहर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी आदि मौजूद रहे।
गिनाई केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में देश में पहली बार भाजपा की बहुमत से सरकार बनी। सामान्य व्यक्ति के बैंक में खाते खुलना कठिन प्रक्रिया थी, जिसे आसान करते हुए 45 करोड़ जनधन के खाते खुलवाए गए। इससे जनता को ताकत मिली तथा भ्रष्टाचार पर नकेल कसी गई। पेंशनर भी सीधे ही उनके खातों में जमा होती है। देश में तीन करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत छत मिली। बुनियादी बदलाव के तहत महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए गए। देश की 55 करोड़ आबादी आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।
सिरोही में करवाए कार्य गिनाए
सांसद मद से हुए कई कार्य भी गिनाए गए। सांसद ने सिरोही जिले में मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खुलना, सिरोही व आबूरोड शहर में सीवरेज एवं पानी निकासी के लिए परियोजना स्वीकृति, सिरोही में पासपोर्ट सेवा केंद्र, सिरोही रोड से पिंडवाड़ा नाम परिवर्तन, पिंडवाड़ा में 2.25 करोड़ का रेलवे ब्रिज निर्माण, आबूरोड व पिंडवाड़ा में टीएसपी क्षेत्र का विस्तार, गांधीनगर आबूरोड में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज स्वीकृति, सांसद मद से सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब समेत अन्य कार्य बताए।#sirohi. BJP completed eight years at the center, MP told good governance
इन पर भी किया फोकस
- 100 करोड़ 92 लाख लोगों को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाया
- मुद्रा योजना में एक करोड़ 11 लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिए
- राज्य सरकार पर नाकामियों का आरोप लगाते हुए कठघरे में खड़ा किया