crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

गुजरात, उदयपुर व सिरोही में बाइक चुराने वाली गैंग का खुलासा, दो सदस्य गिरफ्तार

गैंग के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से बाइक चुराने की स्वीकारोक्ति

सिरोही. गुजरात व सिरोही जिले में बाइक चोरी के मामलों का राजफाश करते हुए सरूपगंज थाना पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अलग-अलग जगहों से बाइक चुराने की स्वीकारोक्ति की है।

https://rajasthandeep.com/?p=1445 पुलिस के हत्थे चढ़ा रुपए दोगुना करने वाला तांत्रिक- लाखों रुपए की ठगी के बाद से चल रहा था फरार, नौ माह से थी तलाश, बदलता रहता है ठिकाने… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम ने तकनीकी सहायता व सूचना के आधार पर बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य वारदातों की स्वीकारोक्ति भी की। इसके तहत सिरोही, उदयपुर व गुजरात के खेड़ब्रह्मा में बाइक चोरी की वारदातें शामिल हैं। पुलिस ने पाडलवाड़ा (कोटड़ा-उदयपुर) निवासी कालूराम पुत्र थावराराम उर्फ थावरचंद गरासिया व मुकेश पुत्र करमाराम गरासिया को गिरफतार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया हैॅ।

https://rajasthandeep.com/?p=1452 सिरोही में रात दस बजे तक ही खुला रहेगा बाजार, फिर सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू- धार्मिक कार्यक्रमों में वैक्सीन लगा चुके दो सौ लोग अनुमत, धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू… जानिए विस्तृत समाचार…

इन जगहों से बाइक चुराई
सरूपगंज में रोहिडा रोड से करीब दो माह पूर्व बाइक, करीब एक साल पहले सरूपगंज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास से बाइक, सरूपगंज में भावरी पुलिया के पास से बाइक, उदयपुर जिले के गोगुंदा में शराब ठेकों के पास से दो बाइक, गोगुंदा में पुलिया के पास से बाइक, सिरोही के जावाल बाजार से बाइक, गुजरात के खेड़ब्रह्मा में केवल गांव के आश्रम के पास से अलग-अलग चार बाइक चुरा ले गए थे।#Bike theft gang exposed in Gujarat, Udaipur and Sirohi, two members arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button