crime newsrajasthansirohiगुजरातराजस्थानसिरोही

गुजरात के लिए जाम्बुड़ी के रास्ते शराब तस्करी, सीमा छूते ही जब्त

  • आबूरोड से जा रही शराब की खेप बरामद
  • ट्रक चालक गिरफ्तार, माल खरीदार व एस्कॉर्ट पर मामला दर्ज

सिरोही. आबूरोड से जाम्बुड़ी (JAMBUDI) होते हुए शराब तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। राजस्थान से गुजरात में प्रवेश होते ही अम्बाजी (AMBAJI_GUJRAT) पुलिस ने इस खेप को धर लिया। मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, माल मंगवाने वाले तथा ट्रक की एस्कॉर्ट करने वाले वाहन चलक पर भी मुकदमा दर्ज किया है। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3655… संत आत्महत्या प्रकरण: विधायक पर आरोप इसलिए केंद्रीय मंत्री का दौरा- उदयपुर के रास्ते सिरोही पहुंचे केंद्रीय मंत्री, कहा अमृत महोत्सव देशवासियों के लिए गौरवशाली क्षण, यहां से सुंधामाता रवाना  … जानिए विस्तृत समाचार… 

राजस्थान सीमा पर कार्रवाई
पुलिस के अनुसार गुजरात सीमा से सटे राजस्थान के जाम्बुड़ी सीमा पर अंबाजी पुलिस ने कार्रवाई की। लोकल क्राइम ब्रांच निरीक्षक डीआर गढ़वी व एसआई आरजी देसाई के नेतृत्व में छापा मारा गया। इस दौरान ट्रक में छिपा कर रखी गई शराब की खेप बरामद की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3644 … करोड़ों की टैक्स वसूली का फायदा ही क्या, जब गोवंश बचाने को धेला तक नहीं- राज्य सरकार पर आरोप, गोवंश संरक्षण पर नहीं दे रहे ध्यान, लंपी डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

सूचना मिलने पर नाकाबंदी की
बताया जा रहा है इस रास्ते से शराब की खेप पार होने की सूचना थी। इस पर लोकल क्राइम ब्रांच ने नाकाबंदी की। आबूरोड की ओर से आ रहे गुजरात नंबर के ट्रक को रूकवा कर जांच की गई। इस दौरान ट्रक के केबिन के पीछे बॉक्स मेंं छिपाकर रखी शराब बरामद की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार…

इन पर मामले दर्ज किए
गुजरात पुलिस ने ट्रक चालक बाड़मेर जिले के चौहटन बीसारणिया निवासी जगदीश साईं पुत्र चंदाराम जाट को गिरफ्तार किया। साथ ही ट्रक की एस्कॉर्टिंग कर रहे अम्बाजी निवासी दिलीप प्रजापति व शराब मंगवाने वाले गुजरात के दांता कुवारसी निवासी आरोपी पर मामला दर्ज किया है। #sirohi.liquor smuggler caught in ambaji police

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button