- आबूरोड से जा रही शराब की खेप बरामद
- ट्रक चालक गिरफ्तार, माल खरीदार व एस्कॉर्ट पर मामला दर्ज
सिरोही. आबूरोड से जाम्बुड़ी (JAMBUDI) होते हुए शराब तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। राजस्थान से गुजरात में प्रवेश होते ही अम्बाजी (AMBAJI_GUJRAT) पुलिस ने इस खेप को धर लिया। मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, माल मंगवाने वाले तथा ट्रक की एस्कॉर्ट करने वाले वाहन चलक पर भी मुकदमा दर्ज किया है। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
राजस्थान सीमा पर कार्रवाई
पुलिस के अनुसार गुजरात सीमा से सटे राजस्थान के जाम्बुड़ी सीमा पर अंबाजी पुलिस ने कार्रवाई की। लोकल क्राइम ब्रांच निरीक्षक डीआर गढ़वी व एसआई आरजी देसाई के नेतृत्व में छापा मारा गया। इस दौरान ट्रक में छिपा कर रखी गई शराब की खेप बरामद की गई।
सूचना मिलने पर नाकाबंदी की
बताया जा रहा है इस रास्ते से शराब की खेप पार होने की सूचना थी। इस पर लोकल क्राइम ब्रांच ने नाकाबंदी की। आबूरोड की ओर से आ रहे गुजरात नंबर के ट्रक को रूकवा कर जांच की गई। इस दौरान ट्रक के केबिन के पीछे बॉक्स मेंं छिपाकर रखी शराब बरामद की गई।
इन पर मामले दर्ज किए
गुजरात पुलिस ने ट्रक चालक बाड़मेर जिले के चौहटन बीसारणिया निवासी जगदीश साईं पुत्र चंदाराम जाट को गिरफ्तार किया। साथ ही ट्रक की एस्कॉर्टिंग कर रहे अम्बाजी निवासी दिलीप प्रजापति व शराब मंगवाने वाले गुजरात के दांता कुवारसी निवासी आरोपी पर मामला दर्ज किया है। #sirohi.liquor smuggler caught in ambaji police