गुजरात बॉर्डर पर मिली नकली शराब की फैक्ट्री
- महंगे ब्रांड की पैकेजिंग कर बेचने का कारोबार, भरी मात्रा में सामग्री व नकली शराब बरामद
सिरोही. गुजरात बॉर्डर से सटे भटाणा (रेवदर) में नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यहां नकली शराब तैयार कर बोतलों में भरी जा रही थी। आबकारी महकमे की कार्रवाई में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में नकली शराब व पैकेजिंग सामग्री बरामद की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि भटाणा में पुलिस चौकी से आगे गुजरात मार्ग पर एक प्लॉट में दबिश दी गई। यहां कमरे में नकली शराब की पैकेजिंग चल रही थी। राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के ब्रांड तैयार कर बाहर बेचे जाने का अनुमान है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब एवं पैकेजिंग सामग्री बरामद की गई। इसमें ढक्कन, कैप, लेबल, बॉक्स, खाली बोतलें, भरे हुए पव्वे आदि शामिल है। आबकारी निरीक्षक ने इस मामले में गोरालिया (बाड़़मेर) निवासी गोपालसिंह पुत्र निम्बसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।
नियमित गश्त पर उठे सवाल
माना जा रहा है कि गुजरात का सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद पुलिस व आबकारी की इस ओर नियमित गश्त नहीं है। यदि होती तो सीमा क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित ही नहीं हो पाती। यहां तक आने वाली सामग्री और पैकेजिंग के बाद माल बाहर जाने तक की जानकारी इनको आसानी से मिल जाती।
जानकारी न हो ऐसा कैसे हो सकता है
बताया जा रहा है कि नकली शराब की यह फैक्ट्री पुलिस चौकी के नजदीक संचालित हो रही थी। ठेठ बॉर्डर पर संचालित इस नकली शराब की फैक्ट्री को लेकर नजदीकी चौकी के जाब्ते को जानकारी न हो ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसे में पुलिस की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। चाहे जो हो, लेकिन पुलिस को भी इस मामले में जांच शुरू करनी चाहिए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
फैक्ट्री इतने दिन छिपी कैसे रहे
माना कि आबकारी ने भटाणा में दबिश देकर नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, लेकिन यहां तक पहुंची सामग्री एवं पैकेजिंग के बाद बॉक्स में बंद होकर बाहर तक जा रही खेप इतने दिनों तक छिपी कैसे रही। आमतौर पर इस तरह के मामलों में नजदीकी ठेकेदार सीधी सूचना देते हैं, लेकिन इस मामले में समय पर सूचना नहीं मिली या जान बुझकर देरी की गई यह कहना मुश्किल है। आबकारी अधिकारी इस पूरे मामले में जांच किए जाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में क्या निकल कर आता है यह अभी समय की गर्त में है।#Sirohi. #Fake liquor factory found on Gujarat border