गुजरात में करता था नौकरी, गांव आया तो पैसों के लिए मुर्कियां लूटी

- युवक ने बाल अपचारियों के साथ वारदात को अंजाम दिया
सिरोही. युवक कुछ समय से अहमदाबाद में नौकरी कर रहा था। गांव आया तो पैसों की जरूरत पड़ी। इसके लिए लूट की योजना बनाई। दो बाल अपचारियों को साथ लिया और एक बुजुर्ग से मुर्कियां लूट ले गए। वारदात एक माह पहले बरलूट थाना क्षेत्र की है। बरलूट में बुजुर्ग से मुर्की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मंदिर गए बुजुर्ग को धक्का मार कर लूट
पुलिस के अनुसार गत 28 सितम्बर को सुबह बरलूट निवासी थानाराम पुत्र हीमाराम मेघवाल मंदिर गए थे। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनको धक् का देकर कानों में पहनी सोने की मुर्की लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद तकनीकी आधार और मुखबिर की सूचना पर जांच आगे बढ़ी।
वराड़ा निवासी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस मामले में दो बाल अपचारी भी शामिल है। इनको दस्तियाब किया गया। वहीं, मुख्य आरोपी वराड़ा निवासी मुकेश पुत्र सवाराम घांची को गिरफ्तार किया गया। उससे हुई पूछताछ के आधार पर बाल अपचारियों को दस्तियाब किया। क्षेत्र में इस तरह की वारदात से लोग भयभीत थे।
पैसे कमाने के लिए लूट की वारदात
थानाधिकारी देवेंद्रसिंह कच्छवाह ने इस मामले में जांच करते हुए परत दर परत क्लू एकत्र किए। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कुछ समय से अहमदाबाद में नाश्ते की दुकान पर नौकरी करता था। गांव लौटने के बाद पैसे कमाने के लिए वारदात को अंजाम दिया।#Murki robbery case disclosed from elder in Barlut – youth arrested