सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

गुजरात में करता था नौकरी, गांव आया तो पैसों के लिए मुर्कियां लूटी

  • युवक ने बाल अपचारियों के साथ वारदात को अंजाम दिया

सिरोही. युवक कुछ समय से अहमदाबाद में नौकरी कर रहा था। गांव आया तो पैसों की जरूरत पड़ी। इसके लिए लूट की योजना बनाई। दो बाल अपचारियों को साथ लिया और एक बुजुर्ग से मुर्कियां लूट ले गए। वारदात एक माह पहले बरलूट थाना क्षेत्र की है। बरलूट में बुजुर्ग से मुर्की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4069 … कमर्शियल व्हीकल की खरीद पर मिलेगी दस परसेंट सब्सिडी- स्वरोजगार के लिए 25 लाख से दस करोड़ तक के लोन पर भी ब्याज अनुदान… जानिए विस्तृत समाचार…

मंदिर गए बुजुर्ग को धक्का मार कर लूट
पुलिस के अनुसार गत 28 सितम्बर को सुबह बरलूट निवासी थानाराम पुत्र हीमाराम मेघवाल मंदिर गए थे। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनको धक् का देकर कानों में पहनी सोने की मुर्की लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद तकनीकी आधार और मुखबिर की सूचना पर जांच आगे बढ़ी।

https://rajasthandeep.com/?p=4026 … खरी-खरी: क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे- अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली- एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे- जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं… जानिए विस्तृत समाचार… 

वराड़ा निवासी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस मामले में दो बाल अपचारी भी शामिल है। इनको दस्तियाब किया गया। वहीं, मुख्य आरोपी वराड़ा निवासी मुकेश पुत्र सवाराम घांची को गिरफ्तार किया गया। उससे हुई पूछताछ के आधार पर बाल अपचारियों को दस्तियाब किया। क्षेत्र में इस तरह की वारदात से लोग भयभीत थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3992 … प्रदेश के 15 जिलों में बनेंगे 30 नए पर्यटन स्थल- सिरोही, जालोर व जोधपुर भी शामिल, सिरोही में अखेलाव-मानसरोवर बांध पर होंगे विकास कार्य… जानिए विस्तृत समाचार… 

पैसे कमाने के लिए लूट की वारदात
थानाधिकारी देवेंद्रसिंह कच्छवाह ने इस मामले में जांच करते हुए परत दर परत क्लू एकत्र किए। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कुछ समय से अहमदाबाद में नाश्ते की दुकान पर नौकरी करता था। गांव लौटने के बाद पैसे कमाने के लिए वारदात को अंजाम दिया।#Murki robbery case disclosed from elder in Barlut – youth arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button