- नए वोटर्स के नाम जुड़वाने का आग्रह
पालनपुर (गुजरात). गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। पालनपुर में भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक राजस्थान से आए पदाधिकारियों ने ली। इस दौरान नए वोटर्स के नाम जुड़वाने को लेकर प्रयास किए जाने की बात कही गई।#assembly elections in gujarat
पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक की हिदायत
जिला भाजपा कार्यालय में विधानसभा प्रवासी प्रभारी सिरोही के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने बैठक ली। उन्होंने शक्ति केंद्र व बूथ कार्यकारिणी, पन्ना प्रमुखों एवं दोनों विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पर भी जानकारी ली। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक की हिदायत दी गई। साथ ही अठारह वर्ष हो चुके युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का आग्रह किया।
इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान सिरोही में भाजपा के पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जुझारसिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष मोतीभाई, एडवोकेट बाबूलाल व बडग़ांव प्रभारी विजलाराम, मंडल प्रभारी मेहरुजी ढुक आदि उपस्थित रहे। बनासकांठा जिला उपाध्यक्ष अमृतभाई देसाई, तालुका मंडल महामंत्री अभिषेकपुरी गोस्वामी, प्रतापसिंह, महिला मोर्चा प्रभारी रमिला बेन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।