गुजरात में प्रवेश से पहले ही पकड़ी गई हरियाणवी शराब
कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद, जालोर निवासी आरोपी पुलिस गिरफ्त में
सिरोही. आबूरोड में रीको थाना पुलिस ने रविवार को हाईवे पर कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की है। शराब कंटेनर में गुजरात जा रही थी। पुलिस ने जालोर निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब का मूल्य करीब 35 लाख रुपए आंका गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि गुजरात राज्य में की जा रही अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रीको थानाधिकारी देवीदान के नेतृत्व में गठित टीम ने मावल चौकी के सामने नाकाबंदी की। आबूरोड-पालनपुर नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकाबंदी में गुजरात जा रहे एक कंटेनर यूपी 14 जेटी 9070 को रूकवाया गया। कंटेनर में विभिन्न ब्रांड की हरियाणा निर्मित शराब व बीयर भरी हुई थी। पुलिस ने 340 कर्टन बरामद किए। साथ ही चालक कलाबियों की ढाणी नयावाड़ा (भाड़वी-बागोड़ा-जालोर) निवासी प्रकाशकुमार पुत्र लादूराम उर्फ लादूराम बाका बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।#A huge amount of liquor recovered from the container in Abu Road, the accused, a resident of Jalore, in the police custody